लखीमपुर खीरी. निघासन थाना क्षेत्र के एक गांव में दो सगी बहनों की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में बुधवार देर रात मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. परिजनों की मौजूदगी में गुरुवार की दोपहर हुए पोस्टमॉर्टम में दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म के बाद उनकी गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है. उधर, घटना के बाद से पीड़ित परिवार में मातम पसरा है. इस बीच परिजन ने नौकरी और मुआवजे की मांग की, जिस पर देर शाम प्रशासन के आश्वासन पर परिजन ने अंतिम संस्कार कर दिया.
बता दें कि सपा, बसपा और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिजनों के घर जाकर उनसे मुलाकात की और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. बुधवार की रात आईजी लक्ष्मी सिंह के पहुंचने के बाद करीब एक बजे परिजनों में गांव के ही मुख्य आरोपी छोटू व तीन अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसमें एक बजकर 19 मिनट पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी. रात में ही आरोपी छोटू समेत कुछ अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. सुबह नौ बजे एसपी संजीव सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि घटना को छह लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है, जिसमें सभी छह आरोपी छोटू, सुहैल, जुनैद, हफीजुर्रहमान, छोटे और करीमुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें – लखीमपुर कांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, गैंगरेप के बाद दोनों बहनों की गला घोंटकर की हत्या, फिर पेड़ पर लटकाया…
एससपी ने बताया कि सुहेल और जुनैद ने दुष्कर्म करने की बात स्वीकारी है. इसमें जुनैद की गिरफ्तारी गुरुवार की सुबह 8:30 बजे मुठभेड़ के दौरान हुई. एसपी ने बताया कि निघासन पुलिस व स्वाट टीम की मुठभेड़ में जुनैद निवासी लालपुर के पैर में गोली लगी. आरोपी को गिरफ्तारी कर उसके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस व घटना के प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक