लखीसराय। शहर के पिपरिया थाना क्षेत्र स्थित रामचंद्रपुर कोईलवर दियारा में एक 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मोहनपुर गांव निवासी स्वर्गीय राजेश सिंह के पुत्र पीयूष कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, पीयूष शुक्रवार दोपहर घर से खेत की ओर गया था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। काफी देर तक संपर्क न होने पर परिवार ने उसकी तलाश शुरू की और बाद में पिपरिया थाना पुलिस को सूचना दी।

दियारा क्षेत्र में मिला शव

सूचना मिलने के बाद पुलिस और परिजन संयुक्त रूप से तलाश में जुटे। तलाश के दौरान रामचंद्रपुर कोईलवर दियारा इलाके में पीयूष का शव बरामद किया गया। शव पर सिर, गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर करीब पांच गोलियों के निशान पाए गए, जिससे स्पष्ट है कि उसे नजदीक से निशाना बनाकर गोली मारी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया है।

आरोपियों की तलाश में छापेमारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।