बिलासपुर। स्टाफ नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर युवती को ठगने वाले आरोपी को दबोच लिया है. आरोपी गिरफ्तार होने के डर से ट्रेन में सवार होकर फरार हो रहा था. पुलिस को ये खबर मिलने पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया.
पुलिस ने बताया कि 20 फरवरी को आदर्श नगर सिरगिट्टी निवासी रोज़ मिंज ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी तरुण भारती पिता किशन भारती (35 वर्ष) धनपुरी जिला शहडोल ने बिलासपुर एसईसीएल में स्टाफ नर्स की नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख ले लिया, लेकिन नौकरी नहीं लगाया. इससे बाद उसे धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ, जिस पर थाना तोरवा में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया.
जांच में पता चला कि आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर रायपुर, अंबिकापुर में भी इसी तरह से ठगी कर चुका है. अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार पतासाजी का प्रयास कर रही थी, जिसे मुखबिर सूचना पर 23 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन बिलासपुर से ट्रेन से उतारकर गिरफ्तार किया गया है, जो नागपुर भागने के लिए सवार हो चुका था. थाना तोरवा स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के निर्देश पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया.