वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. सांसद का छाया प्रतिनिधि बताकर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. युवक ने अपनी ऊंची पहुंच का झांसा दिया और नौकरी लगाने के नाम पर मामा-भांजी से 7.50 लाख की ठगी कर ली. पीड़ितों ने मामले की शिकायत एसपी से की है.
आरोप है कि युवक ने उसलापुर में रहने वाली युवती को शादी का झांसा दिया, फिर नौकरी लगाने के नाम पर 3.5 लाख रुपए ठग लिए. वहीं मस्तूरी क्षेत्र के रहने वाले युवक से भी नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख की ठगी की है.पीड़ित युवक व युवती ने मामले की शिकायत एसपी से की है. एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
एसपी दफ्तर में शिकायत करने पहुंचे युवक-युवती के मुताबिक, साईं नगर उसलापुर में रहने वाली सारिका बंजारे की जान-पहचान होरीलाल अनंत उर्फ राज आनंदे नामक व्यक्ति से लगभग 4-5 माह पूर्व हुई. उसने खुद को सांसद अरुण साव का छाया प्रतिनिधि बताया और कहा कि मेरी पत्नी एवं दोनों बच्चों की मृत्यु हो गई है और मै तुमसे विवाह करना चाहता हूं. उसने युवती को अपने माता-पिता से मिलने की बात कही, फिर उन्हें नौकरी वाली बहू चाहिए कहते हुए नौकरी लगाने के नाम 3.50 रुपए ले लिए.
वहीं मस्तुरी क्षेत्र के रहने वाले सारिका के मामा मंजेश कुमार पात्रे से भी नौकरी लगाने के नाम पर युवक ने 4 लाख रुपए की ठगी कर ली और अब फोन बंद कर गायब हो गया है. पीड़ित युवक-युवती ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक