कांकेर। जिला मुख्यालय से लगे मनकेसरी गांव में एक किसान से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि पीड़ित किसान परमेंद्र कावड़े ने बताया कि उसकी जमीन राष्ट्रीय राज्यमार्ग में आ गई है, जिसके लिए 95 लाख रुपए मुआवजा दिया गया था.
किसान को मिले 95 लाख रुपए मुआवजे में से उसने 9 लाख रुपए का ट्रैक्टर खरीदा और 35 लाख रुपए अपने भाई को दिए. वहीं राजेश सिन्हा नाम के शख्स ने नरहरपुर में किसान का बैंक खाता खुलवाया. उसने बैंक का पासबुक खुद अपने पास रखा और पीड़ित किसान परमेंद्र से चेकबुक में साइन करवाकर 14 लाख रुपए निकाल लिए.
जब परमेंद्र किसी काम से बैंक गया, तब उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला. आरोपी राजेश ने उससे कहा कि वो पैसे जल्द लौटा देगा. लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी उसने पैसे नहीं लौटाए.
थाना प्रभारी आर पी सिंह ने कहा कि पीड़ित किसान ने कोतवाली थाने में मामले की शिकायत की है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने आरोपी राजेश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.