भारत एक खूबसूरत देश हैं जिसे अपनी विविधता के चलते दुनियाभर में एक बेहतरीन पर्यटन स्थल के तौर पर देखा जाता हैं. यहां एक से बढ़कर एक पर्यटन स्थल आपको देखने को मिलते हैं. अगर आपको समुद्री तट यानी बीच पसंद है तो इस जगह पर आप जरूर घूमने जाएं. आज हम बात करने जा रहे हैं Lakshadweep की जो अरब सागर में स्थित भारत का एक छोटा सा केंद्र शासित प्रदेश हैं. यह भारत के सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से एक है.

कई कपल हैं जो अपना हनीमून मनाने यहां पहुंचते हैं. यहां का साफ पानी, सफेद रेत, खूबसूरत नजारे किसी को भी मंत्रमुग्ध कर सकते हैं. आज हम आपको Lakshadweep के कुछ खास पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां आप खुलकर enjoy कर सकते हैं.

अगत्ती द्वीप समूह

अगत्ती द्वीप समूह Lakshadweep की आकर्षित जगहों में से एक है जिसे Lakshadweep की शान कहा जा सकता है. ये वाकई ही एक एक बेहद ही रोमांचक स्थान हैं. जो अलग अलग तरह की खूबसूरती को पेश करता है. ये भले अन्य द्वीपों की तुलना में छोटा हो, लेकिन कप्लस के बीच इसको काफी पसंद किया जाता है. अगर आप प्राकृतिक प्रेमी हैं तो यह जगह आपके लिए है. आप अपने पार्टनर के साथ यहाँ एक रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं. Read More – Ranbir Kapoor ने बेटी Raha Kapoor के नाम पर बनाई Will, इंटरव्यू में किया हैरान करने वाला खुलासा …

मरीन संग्रहालय

यह जगह Lakshadweep के कवरत्ती के आइसलैंड पर स्थित हैं. आप मरीन संग्रहालय में विभिन्न प्रकार के समुद्री जानवर को देख सकते हैं. यहां पर कई प्रकार की समुद्री मछलियां हैं. इन मरीन संग्रहालय को समुद्र के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए बनाया गया था. यदि आप लोग समुद्री जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप इस संग्रहालय में आकर देख सकते हैं. मरीन संग्रहालय सुबह 10 बजे खुलता हैं और शाम को 6 बजे बने हो जाता हैं.

कदमत द्वीप

यहां सबसे ज्यादा कपल्स पहुंचते हैं. 9 किलोमीटर में फैला ये क्षेत्र सूर्योदय और सूर्यास्त के लिए बेहद फेमस है. पार्टनर के साथ आप भी इन नजारों को देख सकते हैं. हनीमून पर हैं और रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर न हो ऐसा कैसे हो सकता है. ऐसे में आप यहां रोमांटिक डिनर का लुफ्त जरूर उठाएं. आप यहां अक्टूबर से मई के महीने में कभी भी जा सकते हैं.

कल्पेनी द्वीप

Lakshadweep का यह प्रसिद्ध आइसलैंड हैं. इसकी समुद्री लहरों को देखने के लिए लाखो की संख्या में पर्यटक आते हैं. इन लहरों के कारण यहां का दृश्य बहुत बेहतरीन हो जाता हैं. इस आइसलैंड को कोइफैनी द्वीप के नाम से भी जाना जाता हैं. यह द्वीप तीन अलग अलग द्वीप से मिलकर बना हुआ हैं. जिसमें पित्ती, तिलकक्म द्वीप और कल्पेनी द्वीप हैं. इस द्वीप पर भी आप एक्टिविटी कर सकते हैं. यहां पर आप नौकायन, कैनोइंग, कायलिंग आदि कई प्रकार की एक्टिविटी कर सकते हैं. आप इस द्वीप पर बोटिंग का भी लुफ्त ले सकते हैं.

बांगरम द्वीप

बांगरम द्वीप समूह हिंद महासागर के साफ नीले पानी में स्थित एक लुभावनी जगह हैं, जोकि अपनी प्राचीन मूंगा चट्टान और समुद्री तटो के लिए जाना जाता हैं. बांगरम द्वीप पर पर्यटक खूबसूरत मछलियों के साथ तैरना, डॉल्फिन की जांच करना, पानी से सम्बंधित गतिविधियों, सूर्योदय और सूर्यास्त का आनंद ले सकते हैं. Read More – देश के आकर्षक और लोकप्रिय शहरों में से एक है अमृतसर, यहां घूमने लायक है बहुत सी जगह …

मिनिकॉय द्वीप

लक्षद्वीप के प्रमुख आकर्षण में शामिल मिनिकॉय द्वीप एक प्रमुख पर्यटन स्थल हैं जोकि लक्षद्वीप के 36 छोटे द्वीपों में से एक हैं. बता दें कि मिनिकॉय को स्थानीय भाषा में मलिकू के नाम से जाना जाता हैं. मिनिकॉय आयलैंड कोचीन समुद्री तट से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं. मिनिकॉय द्वीप पर मूंगे की चट्टाने, आकर्षित सफेद रेत और अरब सागर का सुन्दर पानी देखने लायक होता हैं. मिनिकॉय द्वीप Lakshadweep का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप है. मिनिकॉय द्वीप पर लक्जरी समुद्र तट रिसॉर्ट्स पर्यटकों को देखने के लिए मिलेंगे.

कावारत्ती द्वीप समूह

कावारत्ती द्वीप Lakshadweep की राजधानी है और यहाँ के महत्त्वपूर्ण आकर्षणों में से एक है. यहां आपको कई आकर्षित समुद्री दीपों, सफेद मखमली रेत, नारियल के पेड़ आदि देखने को मिलेंगे. यह 5 जलमग्न बैंक, प्रवाल भित्तियों के लिये जाना जाता है. आप यहाँ वाटर स्पोर्ट्स का भी आनंद उठा सकते हैं. यहाँ के दृश्य व खूबसूरती को देखकर आप मंत्र मुग्ध हो जायेंगे.