सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर. राजधानी के दीनदयाल ऑडिटोरियम में लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक ने शनिवार को अपना 25वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. इस मौके पर महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री महिमा चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव शामिल हुए.

महिमा चौधरी ने कार्यक्रम की जमकर सराहना की और कहा कि महिलाओं द्वारा बैंक चलाना बड़ी बात है. ये कोई आसान काम नहीं है. छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने ये कर दिखाया, जो अविश्वसनीय हैं. उन्होंने कहा कि मुझे तो रात तक भी ये विश्वास नहीं था कि ये कार्यक्रम होगा, लेकिन ये छत्तीसगढ़ है और यहां कोरोना का कोई प्रभाव नहीं है. मैं चाहती हूं कि आगे भी कोई प्रभाव ना पड़े. साथ ही चौधरी ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया.

इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन महिलाओं का सम्मान करना है जो अपने कार्यक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है. ये बैंक पिछले 25 सालों से अपनी सेवाएं दे रहा है, जिसकी संचालक भी खुद एक महिला सत्यबाला अग्रवाल है.

बैंक की अध्यक्ष सत्यबाला अग्रवाल ने कहा कि आज हमारे बैंक को काम करते हुए 25 साल हो गए. पता ही नहीं चला आज सिल्वर जुबली है. जब बैंक की शुरुआत हुई थी तो लोग कहते थे महिलाएं कैसे बैंक चलाएंगे लेकिन बैंक सफलतापूर्वक चल रहा है. महिलाओं ने अपने बलबूते पर सफलता हासिल की है आज उन्हीं महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है