![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुंदन कुमार, पटना. BIHAR NEWS: दिवंगत पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा शहाब आज रविवार को आरजेडी में शामिल हो गए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास पर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
JDU नेता ने RJD पर कसा तंज
ओसामा शहाब और हिना शहाब के आरजेडी में शामिल होने पर जदयू नेता राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, ‘अच्छी बात है, जिसे मन वह शामिल हो. यह दर्शाता है कि वे क्या कर रहे हैं? किसे-किसे ला रहे हैं और दोष हमें दे रहे हैं, लेकिन काम वही कर रहे हैं.’
तेजस्वी को लेकर कही ये बात
इसके अलावा तेजस्वी द्वारा जदयू पर शराब कारोबार करने का आरोप लगाए जाने के मामले पर ललन सिंह ने कहा कि, हम बार बार कहते हैं उन्हें इतनी गंभीरता से क्यों लेते हैं. वे कितने दिन पहले तक हमारे साथ थे और गुणगान करते थे. अब जब गए हैं तो हम गलत हो गए, कोई फर्क नहीं पड़ता है. राज्य की जनता समझती है कि उनके माता पिता ने 15 वर्ष बिहार का क्या दुर्दशा किया था. आज भी उनकी वही मंशा है.
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- ‘ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी’, तेजस्वी यादव के 12 करोड़ की मानहानी नोटिस पर नीरज कुमार का पलटवार
लालू यादव से बड़ा पाखंडी कौन?
लालू यादव द्वारा बीजेपी नेताओं को पाखंडी कहने पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि, लालू यादव से बड़ा पाखंडी कोई है? इतना लंबा समय बिहार में राज किए, भ्रष्टाचार में इतिहास कायम कर दिया. फिर भी आज बोल रहे हैं, तो उनसे बड़ा पाखंडी कौन होगा?
तेजस्वी यादव द्वारा जदयू का नामकरण करने पर ललन सिंह ने कहा कि, उनको गंभीरता से लेने की कोई आवश्यकता नहीं है. वह नामांकरण करेंगे जदयू संघर्ष से बना है. तेजस्वी राजनीति में पिता के विरासत से हैं. साथ ही उपचुनाव में सभी 4 सीटों को जीतने का दावा किया.
ये भी पढ़ें- ‘RJD में स्वागत है…’, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब और उनकी पत्नी को तेजस्वी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें