Lalit Modi Corona Positive: कोरोना फिर दुनिया को अपनी जद में लेना शुरू कर चुका है. चीन समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण के कारण हालत बेकाबू होते जा रहे हैं. ऐसे में खबर आ रही है कि, IPL के पूर्व प्रमुख ललित मोदी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिसकी जानकारी बिजनेसमैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी. ये दूसरी बार है जब ललित मोदी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इसके अलावा वह डीप निमोनिया की भी चपेट में हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हालांकि, खबर सामने आने के बाद लोगों को सुष्मिता के कमेंट का बेसब्री से इंतजार था,लेकिन उनका कोई कमेंट नहीं आया. वहीं सुष्मिता के भाई राजीव सेन ने ललित मोदी के खराब स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने आईपीएल के पूर्व प्रमुख के पोस्ट पर रिएक्शन दिया और उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की. राजीव सेन ने ललित मोदी के जल्दी ठीक होने की कामना की और उन्हें मजबूत बने रहने का संदेश दिया.

ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपने कोरोना और डीप निमोनिया होने की बात कही है. उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि कोरोना और डीप निमोनिया की चपेट में होने से उन्हें 24/7 ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. ललित मोदी मैक्सिको में थे, इसी दौरान वह बीमार हो गए. ऐसे में उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए लंदन लाया गया. जहां वह अभी अस्पताल में भर्ती हैं.

ललित मोदी ने अस्पताल से अपनी फोटो साझा करते हुए लिखा, इन्फ्लूएंजा और डीप निमोनिया और साथ ही दो हफ्ते में दो बार कोरोना पॉजिटिव होने के बाद, फिर तीन हफ्ते तक क्वारंटाइन रहने के बाद अब हालत में सुधार है. दो डॉक्टरों और सुपरस्टार बेटे के साथ एयर एम्बुलेंस के जरिए वापस लंदन उतारा गया. मुझे लंदन लाने के लिए इन तीनों ने बहुत कुछ किया. फ्लाइट आरामदायक रही. मैं सभी का बहुत आभारी हूं. सब के लिए प्यार.