भोपाल। मध्य प्रदेश में 17 से 19 दिसंबर तक होने वाली आईएएस सर्विस मीट (ias service meet in mp) को कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (omicron in mp) को देखते हुए स्थगित कर दिया है. LALLURAM.COM के सूत्रों के मुताबिक कोरोना की वजह से नहीं, पुलिस कमिश्नर सिस्टम की वजह से IAS सर्विस मीट रद्द हुई है.
IAS सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कमिश्नर सिस्टम की वजह से IAS भारी नाराज़ हैं. जानकारी के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर का बहाना बनाकर मीट रद्द किया गया है. कई अफसरों ने सर्विस मीट को रद्द करने के लिए दबाव बनाया था.
सूत्रों के मुताबिक अफसरों के दबाव में आकर IAS एसोसिएशन ने रद्द करने का फैसला लिया है. भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हो रहा है. IAS के साथ राप्रसे और प्रशासनिक अधिकारी संघ भी नाराज़ हैं.
पुलिस कमिश्नर सिस्टम और आईएएस सर्विस मीट के रद्द होने को लेकर प्रशासनिक हलकों में आज चर्चाएं सरगर्म हैं. आईएएस अफसरों का गुट के बीच इशारा साफ है. इस मामले में जब पूर्व आईएएस और राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह से पूछा तो उन्होंने इशारों ही इशारों में सब कुछ कह दिया.
बता दें कि बसंत प्रताप सिंह एमपी के चीफ सेक्रेटरी भी रह चुके हैं और उनके कार्यकाल में भी पुलिस कमिश्नर सिस्टम की चर्चाएं शुरू हुई थीं..
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक