राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग मामले में Lalluram.com को कॉर्डेलिया द इम्प्रेस क्रूज में चल रही रेव पार्टी और उसके पहले के SUPER EXCLUSIVE वीडियो मिले हैं. पार्टी शुरू होने से पहले के तीन वीडियो मिले हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पार्टी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. साथ ही पार्टी में लोग पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में क्रूज के अंदर का नजारा फाइव स्टार होटल की तरह दिख रहा है. जहां क्रूज़ पर काफी सारे लोग पार्टी करते दिख रहे हैं. वीडियो में अलग-अलग फ्लोर नज़र आ रहे हैं. जहां लोग म्यूज़िक एंजॉय कर रहे हैं और डांस कर रहे हैं. Lalluram.com पर देखिए समंदर में पार्टी शुरू होने से पहले क्रूज की तैयारियों का वीडियो…
बता दें कि मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में ड्रग्स पार्टी में भोपाल के इनपुट पर NCB ने रेड डाली थी. भोपाल के इनफॉर्मर नीरज यादव ने Lalluram.com को पार्टी में ड्रग्स होने की बात बताई थी. नीरज यादव ने 1 अक्टूबर को रात 9 बजे NCB के एक जासूस मनीष भानूशाली को रेव पार्टी में ड्रग्स होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद नीरज NCB के जासूस किरण गोस्वामी और मनीष भानूशाली के संपर्क में थे. भानूशाली ने ही NCB को यह सूचना दी. NCB ने भानूशाली को मामले में सरकारी गवाह बनाया है.
इसे भी पढ़ेः SUPER EXCLUSIVE: आर्यन ड्रग मामले में Lalluram.com का बड़ा खुलासा, भोपाल के इनफॉर्मर की सूचना पर क्रूज़ की रेव पार्टी पर पड़ा था NCB का छापा
नीरज लगातार भानुशाली और किरण गोस्वामी के साथ ऑनलाइन संपर्क में था. नीरज यादव ने व्हाट्सएप पर ड्रग होने की जानकारी दी थी. क्योंकि नीरज का एक साथी उस रेव पार्टी में भी मौजूद था. जो वहां से वीडियो और फोटो नीरज को भेज रहा था. नीरज इस फोटो और वीडियो को भानूशाली और किरण गोस्वामी को भेज रहा था. जिसके बाद NCB ने भानुशाली और किरण गोस्वामी को ग्राहक बनाकर रेव पार्टी का टिकट दिलाया था. दोनों ने क्रूज में ड्रग की डिमांड की तो वहां उपलब्ध होने की बात कही गई थी. क्रूज में ड्रग का कन्फर्म होते ही NCB ने रेड डाल दी थी.
जानिए कौन है नीरज यादव
बीच समंदर में ड्रग होने की पहली इन्फाॅर्मेशन देने वाला नीरज यादव मूलतः भोपाल का रहने वाले हैं. ग्रेजुएशन पास आउट नीरज इलेक्ट्रिकल काॅन्ट्रैक्टर हैं. नीरज, भानुशाली के अच्छे दोस्त हैं. नीरज ने क्रूज में ड्रग होने की जानकारी सबसे पहले भानुशाली को दी थी.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि एनसीबी ने 2 अक्टूबर को मुंबई की एक क्रूज शिप पर हो रही रेव पार्टी के दौरान छापा मारा और इसके अगले दिन यानी 3 अक्टूबर को आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को गिरफ्तार कर लिया था. पार्टी में करीब 600 लोग मौजूद थे. इस मामले में अब तक 17 लोगों को NCB गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें से 8 लोग 7 अक्टूबर तक और अन्य 8 आरोपी 11 अक्टूबर तक NCB की कस्टडी में हैं.
इसे भी पढ़ेः कमलनाथ ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- चुनाव की झूठी घोषणाओं को छोड़, जनहित मुद्दों पर भी दीजिए ध्यान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक