नितिन नामदेव, रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अब आखिरकार उनका हक मिलने वाला है। लल्लूराम डॉट कॉम ने सोमवार को उत्कृष्ट खिलाड़ियों पर संकट की विशेष रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसके बाद खेल एवं युवा कल्याण विभाग हरकत में आई है। खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अधिकारियों के साथ अहम बैठक ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची जल्द तैयार कर जारी की जाए। अब उम्मीद है कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों की लिस्ट जल्द जारी हो सकती है और उन्हें सरकारी नौकरी मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें : EXCLUSIVE : उत्कृष्ट खिलाड़ियों पर संकट! कोई बेच रहा चाय, तो कोई चला रहा E-रिक्शा, नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित खिलाड़ी कर रहे फॉल सीलिंग, क्या मिलेगी इन्हें नौकरी?

मंत्री टंकराम वर्मा ने खेल अधिकारियों से कहा कि वर्ष 2025-26 के मुख्य बजट में प्रावधानित कार्यों की स्वीकृति के लिए अपेक्षित जानकारियां जिलों से शीघ्र मंगाकर प्रस्ताव भेजा जाए इसके साथ ही उत्कृष्ट खिलाड़ियों की विगत वर्षों की लंबित घोषणा की पूर्ति के लिए आगामी कार्रवाई शीघ्र पूर्ण की जाए। इसी तरह जिला बलौदाबाजार-भाटापारा, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिलों में प्रशिक्षक (पास्ट चैम्पियन एथलीट) की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण केंद्र के संचालन शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

खेल विभाग में सीधी तथा संविदा पदों पर होगी शीघ्र भर्ती : खेल मंत्री

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में खेल विभाग में वित्त विभाग के अनुमति प्राप्त सीधी भर्ती तथा संविदा के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए है। उन्होंने राज्य खेल अलंकरण के लिए भी आवेदन पत्र आमंत्रित कराने के लिए अधिकारियों से कहा है। निवास कार्यालय रायपुर हुई बैठक में सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग हिमशिखर गुप्ता, संयुक्त सचिव सुखनाथ अहिरवार सहित खेल संचालनालय के अधिकारी भी उपस्थित थे।

खेल मंत्री वर्मा ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन तथा संचालित खेल गतिविधियों, अधोसंरचनात्मक कार्यों, युवा गतिविधियों आदि विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने खेल अधिकारियों को राज्य खेल अलंकरण वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित करने हेतु विज्ञापन तत्काल जारी करने कहा। उन्होंने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग में स्वीकृत एवं वित्त विभाग से अनुमति प्राप्त सीधी भर्ती तथा संविदा के रिक्त पदों पर शीघ्रातिशीघ्र भर्ती की कार्रवाई की जाए।

छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2025-26 के बजट में सम्मिलित निर्माण कार्यों के प्रस्ताव, पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिताओं का संभाग मुख्यालयों में आयोजन की रूपरेखा तैयार करने, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने तथा प्रचार प्रसार के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

मंत्री वर्मा ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिलों को आबंटित राशि के मदवार समीक्षा करते हुए मैदानी स्तर पर कबड्डी मैट की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक ब्लॉक में नियमानुसार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने कहा। उद्योग समूहों के सी.एस.आर. मद से प्रारंभ की जाने वाली नवीन खेल अकादमियों की समीक्षा तथा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में नवीन आवासीय अकादमी सी.एस.आर. मद से प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।