जीतेन्द्र सिन्हा, गरियाबंद। चोरी के आरोप में फंसे युवक के आत्महत्या के बाद सुसाइट नोट में पुलिस के एक लाख रुपए मांगे जाने के मामले में गरियाबंद एसपी ने कार्रवाई की है. फिंगेश्वर थाना में पदस्थ हेड कान्सटेबल दुलेश्वर बघेल को लाइन अटैच करने के साथ एएसपी के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया है.

बता दें कि लफंदीकला के युवक राजाराम निषाद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उसके पास मिले सुसाइट नोट में फिंगेश्वर थाना के कर्मियों पर एक लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया था. वहीं मृतक के भाई का आरोप था कि चोरी के मामले में राजाराम को थाना में बुलाकर पूछताछ के नाम पर पुलिस ने जमकर पिटाई की थी.

इसे भी पढ़ेें : CG NEWS : चार एकड़ खेत और रेत घाट के मालिक पर लगा 15 हजार रुपए चोरी का आरोप, युवक ने सुसाइट नोट में किया सनसनीखेज खुलासा, जानिए पूरा मामला… 

मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने सुसाइट नोट मिलने के बाद जांच के साथ कार्रवाई की बात कही थी. मामले में प्रथम दृष्टया फिंगेश्वर थाना में पदस्थ हेड कांस्टेबल दुलेश्वर बघेल की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच करने की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस अधिकारियों ने कही है.