रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले में एक बार फिर LALLURAM.COM का बड़ा असर देखने को मिला है. जहां लोरमी इलाके के अचानक मार टाइगर रिजर्व के विस्थापित हो चुके गांवों में बुनियादी सुविधाओं में अव्यवस्था की ख़बर को जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने गम्भीरता से लेते हुए संज्ञान में लिया है, जिसके बाद इस खबर से जुड़े कुछ प्रकरण को जहां प्रत्येक सप्ताह होने वाली टीएल की मीटिंग के लिए मार्क किया गया है. वहीं कुछ प्रकरण को संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांचकर प्रतिवेदन पेश करने सख्त निर्देश दिए है.

बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम में खबर लगने के बाद अचानकमार टाइगर रिजर्व के क्षेत्र के व्यवस्थापित ग्रामीणों की समस्यों को प्राथमिकता एवं संवेदनशीलता के साथ निराकृत करने के निर्देश कलेक्टर अजीत वसन्त ने दिया है. कलेक्टर अजीत वसंत ने हाल ही में हुए जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली. बैठक में उन्होने जिले में विकास और निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें: छले गए वनग्राम से विस्थापित आदिवासी बैगा! कागजों में करोड़ों खर्च और धरातल में बदहाली, संकटों से जूझ रहे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र

बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि लल्लूराम डॉट की ख़बर को संज्ञान में लेकर शासन द्वारा अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) क्षेत्र के अंतर्गत जिले के ग्राम जल्दा, साम्हरधसान, बहावुड, बोकरा कच्छार और बाकल जो कि व्यवस्थापित किया गया है. उन्होने विस्थापित इन गांवो में ग्रामीणों को उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं यथा पानी, बिजली, सड़क, स्वस्थ्य आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की. व्यवस्थापित ग्रामीणों की समस्यों को प्राथमिकता एवं संवेदनशीलता के साथ निराकृत करने के निर्देश दिए.

इसी तरह उन्होंने आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित बालक एवं बालिका आश्रम और छात्रावासों में उपलब्ध सुविधाओं और सुरक्षा के संबंध में की गई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि बालिका आश्रम और छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया जाएगा. बालिका आश्रम और छात्रावासों के संचालन में लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बालिका आश्रम और छात्रावासों के औचक निरीक्षण के लिए जिला स्तरीय महिला अधिकारी को नामांकित करने और तीन दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देश दिए. इसी तरह उन्होने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए.

बैठक में कलेक्टर वसंत ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि आम लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन किया जा रहा है. स्वास्थ्य केंद्रों के संचालन में किसी भी प्रकार के लापरवाही और उदासीनता क्षम्य नहीं होगी. इस संबंध में उन्होंने मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. त्रिलोकी नाथ महिंग्लेश्वर को कड़े और सख्त निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें ः BIG NEWS: खंडवा सीट पर टिकट के लिए बीजेपी में फंसा पेंच, हर्षवर्धन और अर्चना चिटनिस की लड़ाई ने बिगाड़ा खेल, अब किसे होगा फायद!