पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद। जिले की छूरा शराबभट्टी के सुपरवाइजर ज्ञानेश्वर साहू को पद से हटा दिया गया है. आज ही उनके कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. जिसमें वे शराब में पानी की मिलावट करते नजर आ रहे थे. वायरल फोटो सामने आने के बाद आबकारी विभाग के निरीक्षक टेकबहादुर कुर्रे छूरा पहुंचे और जांच के बाद उन्हें हटाये जाने की बात कही है.

आबकारी निरीक्षक टेकबहादुर कुर्रे ने बताया कि वायरल फोटो कुछ दिन पूर्व है, लेकिन वायरल फोटो में सुपरवाइजर मिलावट करते नजर आ रहे है, जो पूरी तरह गलत है. फिलहाल स्टॉक और पेमेंट मिलान की जांच चल रही है. उसके बाद सुपरवाइजर को पृथक कर दिया जाएगा. सुपरवाइजर शराबभट्टी में कर्मचारी उपलब्ध कराने वाली एक निजी कम्पनी का वर्कर है.

इसे भी पढ़ें- यह क्या! शराबभट्टी का ही सेल्समैन दारू में मिलाने लगा पानी, सोशल मीडिया पर फोटो हुआ वायरल… 

सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरों को “लल्लूराम डॉट काम” ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. वायरल फोटो पर आ रही लोगों की प्रतिक्रियाओं को भी प्रमुखता से रखा गया था. उसके बाद आबकारी विभाग बाद हरकत में आया और जांच में वायरल फोटो सही पाए गए.

क्या है पूरा मामला

आज सोशल मीडिया में कुछ फोटो वायरल हुए थे. वायरल फोटो में एक शख्स एक बोतल से दूसरी बोतल में कुछ लिक्विड डालते हुए नजर आ रहा था. इसके बाद एक अन्य वायरल फोटो में शख्स उन बोतलों में मग से कुछ और डालते हुए दिखाई दे रहे थे. कुछ लोगों ने इन वायरल फोटो में दिखाई दे रहे शख्स की पहचान छूरा शराबभट्टी के सुपरवाइजर के तौर पर की थी. लोगों ने ये भी दावा किया था कि सुपरवाइजर द्वारा शराब में पानी की मिलावट की जा रही है. लोगों की ये आशंका विभागीय जांच में सही पाई गई. आबकारी विभाग ने दोषी सुपरवाइजर को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

VIDEO: दिवाली की रात दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट और हंगामा, लोगों में भय का माहौल, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, शिकायत का इंतजार