हकीमुद्दीन नासिर, महासमुंद. जिले में एक बार फिर lalluram.com की खबर का असर देखने को मिला है. दरअसल, 19 फरवरी को lalluram.com ने प्रतिभा पब्लिक स्कूल बागबाहरा के 12वीं के छात्र-छात्राओं की बोर्ड परीक्षा से संबंधित समस्या को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद बच्चों की समस्या का समाधान हो गया.

बता दें कि प्रतिभा पब्लिक स्कूल बागबाहरा के 12वीं के बच्चो का जब प्रवेश पत्र आया तो उसमें इंग्लिश कोर की जगह इंग्लिश इलेक्टिव अंकित था. जिसके बाद बच्चों के सामने ये समस्या थी कि जब उन्होंने साल भर इंग्लिश कोर की पढ़ाई की है तो बोर्ड परीक्षा मे इंग्लिश इलेक्टिव की परीक्षा कैसे देंगे. जिस समस्या के लिए पालक और बच्चों ने स्कूल प्रबंधन के साथ कलेक्टर से शिकायत की थी.

इस खबर को lalluram.com ने भी प्रमुखता उठाया था. जिसका असर ये हुआ कि कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए सीबीएससी बोर्ड के आला अधिकारियों से चर्चा कर इस समस्या का हल निकाला और अब इन छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र में इंग्लिश इलेक्टिव विषय की जगह इंग्लिश कोर कर दिया गया है. इसके लिए छात्र-छात्राओं ने मीडिया और प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें