सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर स्थित अंबेडकर गार्डन में लगे पेड़ों की कटाई के मामले में महापौर एजाज ढेबर ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर एफआईआर कराने की बात कही है. इसके साथ ही वन एक्ट के तहत कार्रवाई करने और जुर्माना लगाने को कहा है. महापौर ने कहा कि हम लगातार पेड़ लगा रहे हैं और गार्डन में घुसकर फलदार पेड़ काट दिए जा रहे हैं. अब मामले की सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि बजाज कॉलोनी के अंबेडकर गार्डन में लगे 20-25 साल पुराने हरे-भरे पेड़ों को एक परिवार ने महज इसलिए काट दिया था, क्योंकि उनके घर में पेड़ों की पत्तियां गिरा करती थी. पेड़ों को काटे जाने के विरोध में थाने में शिकायत दर्ज कराने के साथ ग्रीन आर्मी के बैनर तले कॉलोनी वासियों ने धरना प्रदर्शन किया था. परिवार ने गार्डन में लगे 15 फलदार पेड़ काट दिए है. जिसमें करण, कचनार, पीपल, नीम, आँवला गुलमोहर के पेड़ शामिल है. कॉलोनीवासियों ने मांग थी कि परिवार काटे गए एक पेड़ के स्थान पर अब 100 पेड़ लगाए.

इसे भी पढ़ें-

घर में पत्ते गिरते थे इसलिए काट दिए गार्डन में लगे दशकों पुराने पेड़, कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे कॉलोनीवासी…