संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. लोरमी तहसील अंतर्गत डुमरहा गांव के मतदाताओं के चुनाव बहिष्कार की खबर lalluram.com प्रकाशित होने के बाद आनन-फानन में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
lalluram.com की खबर का एक बार फिर असर देखने को मिला. लोरमी तहसील अंतर्गत डुमरहा गांव के मतदान केंद्र क्रमांक 160 के मतदाताओं ने पूर्व में दी गई चेतावनी को हकीकत में तब्दील करते हुए मतदान बहिष्कार कर मतदान केंद्र के कुछ ही दूरी पर नारेबाजी करने लगे. इस संबंध में lalluram.com में प्रमुखता से प्रसारित करने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में लोरमी के एसडीएम सहित जनपद पंचायत के सीईओ ग्रामीणों को समझाइश देने मौके पर पहुंचे.
लेकिन ग्रामीणों ने कलेक्टर के नहीं आने तक वोट नहीं डालने को लेकर अड़े रहे. इसके बाद मुंगेली जिला पंचायत के सीईओ लोकेश चंद्राकर के द्वारा उनकी मांगो को देखते हुए गांव जाकर समझाइश दी गई जिसके बाद ही मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, और लोग खुलकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. एसडीएम ने बताया कि 40 प्रतिशत लोगों ने शाम तीन बजे तक किया है. मतदान केंद्र के 1104 मतदाताओं में से 300 से ज्यादा लोग मतदान कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : VIDEO : भाजपा सांसद और जेसीसीजे विधायक के इलाके वाले इस गांव में मतदान का बहिष्कार, नाराज ग्रमीणों मनाने में जुटे अधिकारी