अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। किसानों को पूरे पैसे लेकर कम वर्मी कम्पोस्ट खाद देने की खबर लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी. कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने खबर पर संज्ञान लेते हुए जांच कराई. महिला समूह ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए खाद क्रय करने वाले किसानों को कम दिए खाद की भरपाई करने की बात कही है, वहीं जिला प्रशासन की ओर से महिला समूह को शोकाज नोटिस भी जारी किया है.

पूरा मामला सिमगा विकासखण्ड के दामाखेड़ा सोसायटी का है, जहां किसानों को बेचे गए वर्मी कम्पोस्ट खाद की मात्रा में कमी पाये जाने की खबर को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. कलेक्टर के निर्देश पर किसानों को हुई नुकसान की भरपाई महिला समूह द्वारा की जाएगी. जिन किसानों को कम खाद की आपूर्ति की गई है, कम खाद प्राप्त करने वाले किसानों की सोसायटी स्तर पर पहचान हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें : सहकारी समिति का कारनामा: किसानों से पूरा पैसा लेकर 7 किलो कम दिया जा रहा खाद, अधिकारी दे रहे गोलमोल जवाब

उप संचालक कृषि ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर मामले की जांच कराई गई. जांच में महिला समूहों ने जानकारी के अभाव में कुछ बोरियों में वजन कम हो जाने की बात स्वीकार की है, और इसे भरपाई करने का निर्णय लिया है. महिला स्व-सहायता समूह को इस अनियमितता के लिए शोकॉज नोटिस भी जारी किया गया है. महिला समूहों को इस काम के लिए अलग से प्रशिक्षण भी दी जा रही है.