अमित पांडेय, डोंगरगढ़। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते लोकल ट्रेन गलत ट्रैक पर पहुंच गई थी, जिसे जिम्मेदारों ने छिपाने की कोशिश की. लेकिन लल्लूराम के रेलवे की बड़ी लापरवाही को उजागर करने के बाद डिप्टी स्टेशन सुपरिंटेंडेंट (डीएसएस) को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

संबंधित खबर : CG News: …जब डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में मची अफरा-तफरी, RPF और स्टेशन मास्टर को भी कुछ नहीं पता ? या कार्रवाई के डर से छिपा ली ये बात

बता दें कि गुरुवार रात 8.56 बजे गोंदिया से दुर्ग की ओर जाने वाली लोकल तारसा ट्रेन (गाड़ी संख्या 68742) अपने निर्धारित समय से दो घंटे देरी से डोंगरगढ़ स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 2 पर आना था, लेकिन गलत दिशा-निर्देश के कारण ट्रेन गलत ट्रैक क्रमांक 5 (मिडिल लाइन) पर पहुंच गई. ट्रेक के बीच में खड़े होने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि उस समय ट्रैक पर कोई अन्य ट्रेन नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

इस पूरे मामले में रेलवे प्रबंधन पहले इसे छिपाने में जुटा रहा. इस पर लल्लूराम डॉट कॉम ने नागपुर डीआरएम ऑफिस के उच्च पदस्थ सूत्रों से बातचीत की. उन्होंने ऐसी किसी जानकारी से मिलने से इंकार किया, लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम के जरिए सामने आए वीडियो पर रेलवे प्रशासन को आखिरकार कार्रवाई करनी पड़ी. शुक्रवार को ही डिप्टी एसएस राकेश कुमार गुप्ता को निलंबित कर बड़ा संदेश दिया.

यह भी पढ़ें : पॉवर सेंटर : रिश्वत की चुस्कियां… Ease of Doing Corruption… साधारण… पाठशाला… धार्मिक यात्रा…- आशीष तिवारी

लल्लूराम डॉट कॉम लगातार रेलवे की लापरवाही और यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े मामलों को सामने लाने का काम कर रहा है. इस खबर के बाद रेल यात्रियों की सुरक्षा के सवालों पर रेलवे प्रबंधन को भी जवाब देना पड़ा है.