सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. राजधानी के मोवा इलाके में करीबन दर्जनभर मरीज पीलिया की शिकायत लेकर पहुंचे थे. इस पर लल्लूराम डॉट कॉम में खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जागे और मोवा में जांच के लिए डॉक्टरों की टीम भेजी.

लल्लूराम में खबर प्रकाशित होने के बाद हेल्थ कमिश्नर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम जांच के लिए मोवा पहुंची. सीएमओ ने बताया कि हेल्थ कमिश्नर ने रात में ही मामले की गंभीरता से जांच के लिए निर्देशित किया था. इसे ध्यान में रखते हुए मौक़े पर डॉक्टरों की टीम बनाकर रवाना किया गया. इसके अलावा जिलेभर के अधिकारियों की रायपुर में बैठक लेकर दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी भी दी गई और ख़त्म होने पर तत्काल जानकारी देने की बात भी कही गई है.

इसे भी पढ़ें : राजधानी में फिर से पीलिया फैलाने लगा पांव, मोवा में मिले दर्जनभर मरीज, निजी अस्पताल में करा रहे इलाज…