RJD Foundation Day: राजद के स्थापना दिवस पर आज शनिवार (5 जुलाई) को पटना बापू सभागार में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एक बार फिर से लालू यादव को राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। यह उनका 13वां कार्यकाल होगा, जो 2028 तक जारी रहेगा। अधिवेशन का आयोजन राजधानी पटना के बाबू सभागार में हुआ, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने की।

आपके विश्वास को झुकने नहीं देंगे- लालू

इस मौके पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने समरोह को संबोधित करते हुए कहा कि, आप लोगों ने हम पर विश्वास दिखाया है और हम आपके विश्वास को झुकने नहीं देंगे। मैं राबड़ी देवी को मेरा, हमारे परिवार और पार्टी का ख्याल रखने के लिए धन्यवाद देता हूं।

तेजस्वी ने एनडीए सरकार पर बोला हमला

वहीं, तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, सबसे ज्यादा पलायन बिहार से ही क्यों होता है? यहां IT सेक्टर क्यों नहीं है? आपने (NDA) महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी हटाने की कोई सलाह नहीं दी है। ऐसा कोई दिन नहीं है, जब यहां हत्या, बलात्कार, डकैती या रंगदारी नहीं हुई हो? ऐसे लोगों ने बिहार और देश को बर्बाद करने का काम किया है।

NDA ने 20 सालों में कुछ नहीं किया- राबड़ी

RJD के स्थापना दिवस समारोह में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की नेता राबड़ी देवी ने कहा कि, बिहार में बेरोज़गारी कोई नई बात नहीं है, सरकार ने पिछले 20 सालों में कुछ नहीं किया। हमने बिहार को कारखाने दिए, लेकिन इन (NDA) लोगों ने कुछ नहीं किया। अगर उन्होंने विकास के लिए काम किया होता, तो वे अब क्यों घूम रहे हैं? अगर उन्होंने काम किया होता, तो उन्हें इसकी ज़रूरत नहीं पड़ती।

ये भी पढ़ें- BJP के गालीबाज विधायक का VIDEO वायरल, निरीक्षण के दौरान जलजमाव को लेकर लोगों ने सवाल उठाया तो देने लगे भद्दी-भद्दी गालियां