RJD Attack Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिनों (29-30 मार्च 2025) के बिहार दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी और एनडीए नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. वही, विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होते हुए कई योजनाओं का शुभारंभ किया और वादे भी कीए. दो दिनों के बाद अब अमित शाह दिल्ली लौट चुके हैं, लेकिन विपक्ष के नेताओं का उनपर हमला अभी भी जारी है. अमित शाह के बिहार में बाढ़ पर काम करने वाले बयान पर राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमला बोला है.

20 साल से क्या तालिबान की सरकार है?

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज 31 मार्च को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, हमें बिहार में एक मौका और दो, बाढ़ नियंत्रण पर काम करेंगे- अमित शाह, 20 साल क्या बाढ़ आमंत्रण पर काम कर रहे थे? वहीं, तेजस्वी यादव ने लिखा कि, हमारी सरकार बनी तो बिहार में बाढ़ नियंत्रण पर काम करेंगे- अमित शाह जी, 20 बरस से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है? उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं तो कुछ भी फेंक दो. ये लोग इतना झूठ कहां से लाते हैं?

19 मिनट में 18 बार लिया लालू का नाम

अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर आरजेडी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, अमित शाह ने 19 मिनट के भाषण में 18 बार परम आदरणीय परम पूजनीय लालू यादव का नाम लिया, वो लालू प्रसाद जो 20 साल से सत्ता से बाहर है. अंदाजा लगाइए लालू जी का नाम कितना बड़ा है, जो तड़ीपार को सोने नहीं देता! लालू यादवाय नमः का सुमरन कर ये बेड़ा पार करना चाहते हैं. जय समाजवाद! जय लालू!”

बिहार को बाढ़ मुक्त करने का किया था वादा

दरअसल कल रविवार को अमित शाह गोपालगंज पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि, इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. बिहार को एक बार और तय करना है कि हमें लालू व राबड़ी के जंगलराज की ओर जाना है या नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विकास के रास्ते पर जाना है. एक और पांच साल का मौका एनडीए की सरकार को दीजिए हम बिहार को हमेशा के लिए बाढ़ से मुक्त करने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- अमित शाह के लौटते ही बिहार में हो गया बड़ा खेला! लालू यादव से मिलने पहुंचे जदयू विधान पार्षद गुलाम गौस, खुद को बताया समाजवादी