Bihar News: बिहार में कल बुधवार 13 नवंबर को विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. वहीं, झारखंड में भी कल से पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू होनी है. ऐसे में मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने वोटरों से खास अपील की है. लालू यादव ने कहा है कि कल होने वाले वोटिंग में लालटेन छाप पर अपना बटन दबाएं.
लालू यादव ने की ये अपील
लालू यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए वीडियो जारी कर बेलागंज से राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव को जीताने की अपील की है. साथ ही उन्होंने इस दौरान सभी से एक जुट रहने की अपील की. बता दें कि लालू यादव ने वीडियो संदेश जारी करते हुए बिहार उपचुनाव और झारखंड के पहले चरण में होने वाली विधानसभा में सभी राजद और महागठबंधन के प्रत्याशियों वोट देने और उन्हें जीताने की अपील की है.
बेलागंज में रहा है राजद का दबदबा
बता दें की कल राज्य की चार विधानसभा सीट तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ में उपचुनाव होने हैं. खासकर बेलागंज और रामगढ़ में राजद का दबदबा रहा है. बेलागंज की बात करें तो बेलागंज में करीब तीन दशक से राजद का कब्जा रहा है. राजद विधायक सुरेंद्र यादव के सांसद बनने के बाद बेलागंज सीट खाली हुई है, जिसके बाद हो रहे उपचुनाव के लिए राजद ने सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, एनडीए की ओर से यह सीट जदयू के खाते में हैं. जदयू ने इस सीट से मनोरमा देवी को उम्मीदवार बनाया हैं. जबकि, जनसुराज ने बेलागंज से खिलाफत हुसैन को टिकट दिया है.
रामगढ़ सीट पर राजद और बीजेपी के बीच टक्कर
रामगढ़ सीट की बात करे तो यहां से राजद ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजित सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. अजित सिंह के बड़े भाई सुधाकर सिंह के लोकसभा चुनाव में बक्सर से सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी. वहीं, बीजेपी ने यहां से पूर्व विधायक अशोक सिंह को मैदान में दोनों को उतारा है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं, जनसुराज ने यहां से सुशील कुमार कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
तरारी सीट पर इनके बीच मुकाबला
तरारी विधानसभा सीट की बात करें तो महागठबंधन की ओर से यह सीट सीपीआई (एमएल) के खाते में आई है. सीपीआई (एमएल) ने यहां से राजू यादव को उम्मीदवार बनाया है. यह सीट सीपीआई (एमएल) के कब्जे में रही है. वहीं, बीजेपी ने यहां से सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत को उम्मीदवार बनाया है. जबकि, जनसुराज की ओर से यहां से किरण देवी अपना किस्मत आजमा रही हैं.
ये भी पढ़ें- तिरहुत स्नातक विधान परिषद उपचुनाव के लिए मैदान में राकेश रौशन, तेजस्वी यादव को दे चुके हैं टक्कर
इमामगंज सीट से दीपा मांझी मैदान में
इमामगंज सीट की बात करें तो यह सीट एनडीए के साथी हम के पास गई है. यहां से हम ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, राजद ने यहां से राकेश रौशन को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि प्रशांत किशोर की जनसुराज ने मोहम्मद अमजद को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि जीतनराम मांझी के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी. इस सीट पर हम का कब्जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस न समझती है न सुधरती है’, जमीयत उलेमा के फतवे पर भड़के BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने कही ये बात
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें