कुंदन कुमार, पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की आज बुधवार को अचानक तबियत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद का शुगर लेवल काफी बढ़ गया है। ऐसे में बिहार की राजनीति में लालू यादव का स्वास्थ्य चर्चा का विषय बन गया है। लालू प्रसाद की ताजा तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें लालू प्रसाद बेड पर लेटे हुए दिखायी दे रहे हैं और उनको ऑक्सीजन का मास्क लगा हुआ है।

विशेष डॉक्टरों की निगरानी में हैं लालू यादव

लालू यादव के तबियत खराब होने की खबर फैलते ही पूर्व सीएम राबडी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास के सामने मीडिया भी भीड एकत्र हो गई। मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव राजधानी में फिलहाल डॉक्टरों की विशेष निगरानी में हैं। उनके सेहत पर नजर रखी जा रही है।

दिल्ली ले जाने की तैयारी

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद के बेहतर इलाज के लिए उनको बुधवार की शाम ही दिल्ली ले जाने की तैयारी हो रही है। बता दें कि लालू प्रसाद का तीन साल पहले ही सिंगापुर में किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था। लालू प्रसाद की सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी दान दी थी।

किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद से ही लालू प्रसाद विशेष सुविधा और निगरानी में रहते हैं। यहां तक कि लालू प्रसाद यादव राजधानी के साथ राज्य में जहां कही भी जाते हैं, अपने विशेष वाहन से ही जाते हैं। लालू प्रसाद को पिछले साल ही एम्स दिल्ली में भी एडमिट कराया गया था।

ये भी पढ़ें- ‘सोच कर बोले बाप-बेटे’, रवि शंकर प्रसाद ने लालू यादव को किया एक्सपोज, राजद सुप्रिमो ने की थी वक्फ बोर्ड पर कानून बनाने की मांग