कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज बुधवार (15 जनवरी) को पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के आवास पर पहुंचे. पशुपति कुमार पारस के आवास पर चूड़ा दही के भोज का आयोजन किया गया था और उसमें लालू यादव अपने बेटे तेज प्रताप यादव के साथ पहुंचे हैं. पारस के आवास पर राजद सुप्रीमो के पहुचंने के बाद बिहार की सियासत एक बार फिर से गर्म हो गई है.

राजद के कई नेता हुए भोज में शामिल

बता दें की पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने आवास पर चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया था. जिसमें उन्होंने एनडीए नेताओं के साथ-साथ राजद के नेताओं को भी आमंत्रित किया था. पारस के भोज में लालू प्रसाद यादव सहित राजद के कई नेता आज पहुंचे हैं अब देखना यह है कि भोज के बाद किस तरह की राजनीति बिहार में होती है. यह तो समय ही बताएगा.

एनडीए गठबंधन से नाराज है पशुपति पारस 

दरअसल, पशुपति पारस एनडीए गठबंधन से नाराज है. कुछ दिन पहले उनके पार्टी जो वह लोजपा के नाम से बनाए हुए है, उसके सरकारी कार्यालय को खाली करवा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के पार्टी लोजपा आर को दिया गया है. पशुपति पारस ने इसका विरोध भी किया था. फिर भी वह कहते थे की वो एनडीए के साथ है, लेकिन कल रात जिस तरह वह लालू यादव के आवास पर जाकर चूड़ा-दही भोज का निमंत्रण दिया. वहीं, अब लालू यादव पारस के यहां चूड़ा-दही भोज में बेटे तेज प्रताप के साथ शामिल हुए हैं. इसे लेकर बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में मुखिया का बढ़ा पावर, अब सरकार की तरफ से मिली…