Lalu Yadav: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजद प्रमुख लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि’, हमारी पार्टी जीतेगी, नीतीश को तो हमने देखा है और देखेंगे.’ दरअसल आज शुक्रवार 29 नवंबर को लालू यादव रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं. इस दौरान पटना में न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही है.

‘बैलेट पेपर से होना चाहिए चुनाव’

बातचीत के दौरान जब लालू यादव से यह पूछा गया कि विपक्ष कह रहा है कि 2025 में होने वाला विधानसभा चुनाव वह (एनडीए) नीतीश कुमार की लीडरशीप में लड़ेंगे. इसपर जवाब देते हुए लालू यादव ने कहा कि, ‘हमारी पार्टी जीतेगी, नीतीश को तो हमने देखा है और देखेंगे.’

वहीं, जब उनसे विपक्ष द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने को लेकर सवाल किया कि विपक्ष बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहा है तो इसके जवाब में राजद प्रमुख ने कहा कि, ‘जरूर बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए.’

ये भी पढ़ें- Bihar News: अरवल में भीषण सड़क हादसा, दुर्घटना में 4 की मौत, 3 घायल

रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली रवाना

बता दें कि लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद रूटीन चेकअप के लिए पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. जानकारी के अनुसार रूटीन चेकअप के बाद 2 दिसंबर को आरजेडी सुप्रीमो पटना लौटेंगे. गौरतलब है कि दो महीने पहले (अगस्त) में लालू हेल्थ चेकअप के लिए सिंगापुर गए थे. इसके बाद मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में उनकी सर्जरी हुई थी.

ये भी पढ़ें-  Bihar News: रोहतास के 3 प्रखंडों में हो रहा पैक्स चुनाव, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम