दिल्ली. राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप ने अपने ससुर को बहुरूपिया बताया है। इसके साथ ही उन्होंन जनता से सारण लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी को वोट न देने की अपील भी की है।

सारण सीट से राजद से लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका प्रसाद राय और बीजेपी से भाजपा से राजीव प्रताप रूढ़ी को टिकट दिया है।

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया के फेसबुक पर लिखा है कि सारण की महान जनता से मेरा हाथ जोड़कर अपील है कि राजद प्रत्याशी को वोट न दें। यह सीट मेरे पिता आदरणीय श्री लालू यादव जी की रही है। इस परम्परागत सीट से कोई बाहरी व्यक्ति जो मेरे परिवार का सदस्य नहीं है, इस बहुरूपिया को अपना कीमती वोट न दें। यह सारण की महान जनता को ठगने का काम कर रहा है। यह व्यक्ति गिरगिट की तरह रंग बदलता है। अतः आपसे पुनः पुरजोर आग्रह करता हूँ कि अपना मूल्यवान वोट इस नौटंकीबाज एवं झूठे प्रत्याशी को न दें।

इससे पहले तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को बिहार के जहानाबाद सीट से अपने प्रत्याशी चंद्र प्रकाश के लिए चुनावी सभा में आरजेडी प्रत्याशी सुरेंद्र यादव पर हमला किया। तेज प्रताप यादव नेक शुक्रवार को जहानाबाद के मखदुमपुर में लालू-राबड़ी मोर्चा के उम्मीदवार चंद्र प्रकाश के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। वहीं, सभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने खुद को बिहार का दूसरा लालू प्रसाद यादव बताया।