पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन को छोड़कर एक बार फिर एनडीए के साथ सरकार बनाने से देश में सियासी कोहराम मचा हुआ है. सबसे ज्यादा पीड़ा बिहार में उनके सहयोगी रहे राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं को हो रही है. इसमें लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी भड़ास निकाली है. इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार 2 नहीं 4 महिलाओं को करेगी खड़ा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने किया खुलासा…
रोहिणी आचार्य ने X पर किए अपने पोस्ट में कहा कि कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में, कूड़ा मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक… बता दें कि यह लालू यादव की वही बेटी हैं, जिन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के बाद बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परिवारवाद पर किए गए प्रहार पर एक के बाद एक तीन ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा था.
रोहिणी के पोस्ट से बिहार के सियासत में आए उबाल के बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था, लेकिन कड़वाहट खत्म नहीं हुई थी, जो आज नीतीश कुमार के महागठबंधन का साथ छोड़ने के बाद फिर उजागर हो गई. वहीं नीतीश सरकार में उप मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया है.
तेजस्वी ने न्यूज चैनल से चर्चा में कहा कि हममे न गुस्सा है, न नाराजगी है. हमने गठबंधन धर्म का पालन किया है. इसी बात को हम जनता के सामने रखा है. अभी खेल शुरू हुआ है, खेल अभी बाकी है. जनता दल यूनाइटेड 2024 में ही खत्म हो जाएगी. इसके साथ भाजपा को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने इनको अपने साथ ले लिया.
इसे भी पढ़ेंे : आदिवासी आवासीय विद्यालय में गहराया पानी का संकट, निस्तारी के लिए चारदीवारी पार कर नहर से पानी लाने की मजबूरी…
तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए युवाओं को रोजगार, टूरिज्म, खेल और शिक्षा विभाग में किए गए कार्यों का बखान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ 17 साल और उनके साथ के 17 महीनों में काम किया है. यह ऐतिहासिक काम है. नीतीश कुमार थके हुए मुख्यमंत्री थे, जिनसे हमने इतना काम करवाया.
कांग्रेस भी नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन का साथ छोड़ने से खुश नहीं है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नीतीश कुमार को विश्वासघात का विशेषज्ञ करार दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ़ नहीं करेगी.
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : मंदिर में B Praak के जागरण के दौरान गिरा स्टेज, मचा भगदड़, हादसे में एक की मौत, कई लोग घायल
वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार के पाला बदलने पर भाजपा पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने जीवनकाल में इतनी कमजोर कभी नहीं थी, जितनी आज हो गई. आज विश्वासघात का नया कार्तिमान बना है. जनता इसका करारा जवाब देगी. कोई आप पर विश्वास न करे, एक व्यक्ति के रूप में किसी की इससे बड़ी हार कुछ और नहीं हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक