Lalu Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) और उनके परिवार को ईडी ने बड़ा झटका देते हुए 6 करोड़ 2 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लालू यादव और उनके परिवार की संपत्ति तीसरी बार अटैच किया है. इस बार उनकी गाजियाबाद और बिहार की भी संपत्ति शामिल है।.पटना जिले के बिहटा, महुआबाग और दानापुर की संपत्ति को ईडी ने अटैच किया है. इसके अलावा लालू यादव की बेटी हेमा यादव की संपत्ति को भी प्रवर्तन निदेशालय ने अटैच किया है.

बताया जा रहा है कि, जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने लालू परिवार पर शिकंजा कसा है. ईडी ने बिहार के डिप्टी सीएम और लालू यादव के छोडे बेटे तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित ‘डी ब्लॉक’ वाली प्रॉपर्टी को भी अटैच किया है. जानकारी के अनुसार, अटैच संतत्तियों की कीमत 6 करोड़ 2 लाख रुपये आंका गया है. हालांकि, बाजार मूल्य इससे कई गुना अधिक है.

बता दें कि, 10 मार्च 2023 को लालू यादव के 15 ठिकानों ईडी ने एक साथ छापेमारी की थी. उस वक्त लालू यादव के रिश्तेदारों के घरों की भी तलाशी ली गई थी. तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित न्यू फ्रेंडस कॉलोनी स्थित बंगले पर ईडी ने छापा मारा था. उस वक्त तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी आरजेडी ने कई आरोप लगाए थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें