दिल्ली. दिग्गज समाजवादी नेता व आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव इन दिनों बेहद गंभीर हालत से गुजर रहे हैं. उनकी किडनी में दिक्कत होने के साथ हीमोग्लोबिन की कमी होने के चलते उन्हें एम्स भेजने पर विचार किया जा रहा है.
लालू प्रसाद यादव की खराब हालत के चलते उनको रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी किडनी में दिक्कत के साथ-साथ खून में संक्रमण की दिक्कत पाई गई है. खास बात ये है कि चारा घोटाले में सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने भी लालू के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनसे पूछा कि क्या उन्हें दिल्ली स्थित एम्स रेफर कराने की जरुरत है. इस पर लालू ने कोई जवाब नहीं दिया.
लालू यादव कोर्ट रुम में भी बेहद थके और बीमार नजर आ रहे थे. माना जा रहा है कि उनकी हालात को देखते हुए अदालत के आदेश के बाद जल्द ही उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में रिफर किया जाएगा.