पटना, बिहार। राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के घर में शहनाई बजने वाली है, ये बात तो सबको पता है. लेकिन खास बात ये है कि दहेज के लिए बदनाम बिहार में लालू यादव अपने बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी बिना कोई दान-दहेज लिए कर रहे हैं, जो एक मिसाल है.

बता दें कि तेजप्रताप यादव की शादी राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से तय हुई है. ऐश्वर्या के दादा दरोगा राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री थे. 12 मई को पटना में दोनों की सगाई होगी. तेजप्रताप पिता लालू का आशीर्वाद लेने के लिए दिल्ली गए हुए हैं. लालू यादव अभी दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. एयरपोर्ट पर तेजप्रताप ने कहा कि माता-पिता की पसंद ही उनकी पसंद है. ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय सारण के परसा विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक हैं.

गौरतलब है कि लालू की होने वाली बहू ऐश्वर्या राय ने एमबीए किया है. उनकी स्कूली शिक्षा पटना के नॉट्रेडम स्कूल से हुई है. फिर उन्होंने दिल्ली के मिरांडा हाउस से हिस्ट्री में बीए किया है. बाद में उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है. बताया जाता है कि राजनीति में उनकी बिल्कुल भी रुचि नहीं.

 

शादी में बुलाएंगे चाचा नीतीश कुमार और मोदी जी को

वहीं तेजप्रताप यादव ने कहा है कि शादी-ब्याह में राजनीति नहीं होती. इसलिए वे अपनी शादी में चाचा नीतीश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी बुलाएंगे.

लालू जी ने नहीं मांगा कोई दहेज- चंद्रिका राय

इधर तेजप्रताप के होने वाले ससुर चंद्रिका राय ने कहा कि वे बहुत खुश हैं कि उन्हें तेजप्रताप जैसा दामाद मिलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव जी ने शादी के लिए कोई दहेज तक नहीं मांगा.