अररिया. बिहार के अररिया जिले में रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी थी. इस शादी कार्यक्रम से लौटते समय रविवार सुबह फारबिसगंज में सरसी पुल के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. चारों शवों को पोस्टमाटर्म के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
मरने वालों में राजद के पूर्व प्रदेश महामंत्री इकरामुल हक बागी, किशनगंज के दिघलबैंक के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू और स्कॉर्पियो चालक साहिल शामिल हैं. सभी मृतक किशनगंज के रहने वाले हैं. जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम के पिता रफीक आलम पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. वहीं मृतक इकरामुल हक बागी के पिता इस्लामुद्दीन बागी बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री रह चुके हैं.
ड्राइवर ने खोया नियंत्रण
जैसे ही लोगों को इस हादसे की जानकारी मिली अस्पताल में राजद नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों का हुजूम लग गया है. शादी समारोह से लौटते समय सुबह करीब 5 बजे जब गाड़ी फारबिसगंज सरसी पुल के पास पहुंची. तभी अचानक चालक को नींद आ गई. जिसकी वजह से चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई. टकराते ही गाड़ी पलट गई.
गाड़ी के उड़े परखच्चे
राजद नेताओं की गाड़ी पलटा खाने के बाद बुरी तरह से सड़क पर रगड़ गई है. गाड़ी का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया है. हादसे के बाद घटनास्थल पर वहां पहुंचे लोगों और पुलिस ने गाड़ी पर लगे जिला अध्यक्ष के बोर्ड और आधार कार्ड से मृतकों की पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.