कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में जमीन का सौदा कर 1 करोड़ की धोखाधड़ी 8 लाख की स्टाम्प चोरी मामले में EOW ने दो जालसाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में जमीन विक्रेता को दिया चेक बाउंस हुआ था।

दरअसल रजिस्ट्री होल्ड होने के बावजूद जमीन का नामांतरण करवा दूसरे को जमीन बेच दी थी। शिकायतकर्ता पुनीत टंडन ने 0.258 हेक्टेयर जमीन का सौदा किया था। आरोपी मो. आसिफ और रूपेश विश्वकर्मा से 1 करोड़ 3 लाख में सौदा तय हुआ था।

आरोपियों का दिया चेक बाउंस होने के बाद शिकायतकर्ता ने रजिस्ट्री होल्ड करवाई थी। रजिस्ट्री होल्ड के बावजूद आरोपियों ने नामान्तरण करा दूसरे को जमीन बेच दी थी। EOW ने शिकायत की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र रचने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H