विक्रम मिश्र, लखनऊ. यूपी के धार्मिक शहरों में हुए भूमि सौदों की अब जांच होगी. भू-माफियाओं के सिंडिकेट का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. रजिस्ट्री की जांच के बाद गड़बड़ी पाए जाने पर ये कार्रवाई होना तय हो गया है. धार्मिक और पर्यटन महत्व वाले जिलों में जमीनों को जमकर खरीद फरोख्त हुई है. पिछले कुछ सालों में ये सौदे बढ़े हैं. विभाग ने सभी तरह की रजिस्ट्री की जांच करने का फैसला किया है.
गड़बड़ी की आशंकाओं को देखते हुए जांच की कार्रवाई की जाएगी. हाल ही में हुई जमीन की ज्यादा खरीद से विभाग सतर्क हो गया. रजिस्ट्रियों की जांच के लिए एआई टूल्स की मदद लेने की बात कही जा रही है. अयोध्या, वाराणसी, मथुरा वृंदावन में बड़े पैमाने पर रजिस्ट्रियां हुई हैं. प्रयागराज और चित्रकूट में भी बड़े पैमाने पर रजिस्ट्री कराई गई है.
इसे भी पढ़ें : अंधा है UP का सिस्टमः जिंदा आदमी को कागजों में अधिकारियों ने मार डाला, अब पेंशन के लिए भटक रहा ‘मुर्दा’
जानकारी के मुताबिक इस जांच में बड़ी संपत्तियों की रजिस्ट्री वाले स्थलों का मौका मुआयना भी कराया जाएगा और रजिस्ट्री के दौरान लगाए गए स्टांप व शुल्क राशि का मिलान कराया जाएगा. इसके अलावा विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत की भी जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई होनी तय है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

