सत्याजीत घोष, रायगढ. जिले में भू-माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि, सरकारी जमीन तो छोड़िए कब्रिस्तान की जमीन को भी नहीं बख्स रहे हैं. एक बार फिर रामपुर क्षेत्र की सरकारी जमीनों पर भू-माफिया लगातार कब्जा कर अवैध रूप से खरीदी बिक्री कर रहे हैं. स्थानीय पार्षद ने अब इस सरकारी जमीन की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री और कब्जा करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

बता दें कि, रायगढ़ के रामपुर क्षेत्र की तो वहां के रहवासियों के लिए ना तो सामुदायिक भवन है और ना ही वार्ड कार्यालय है. आंगनबाड़ी की भी मांग कई बार स्थानीय पार्षदों ने की है. लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं होने का हवाला देकर निगम इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ इनके वार्ड में सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं की नजर पड़ चुकी है. भू-माफिया सरकारी जमीन पर बकायदा कब्जा कर अवैध रूप से खरीदी-बिक्री धड़ल्ले से कर रहे हैं.

वहीं इस वार्ड में कई कॉलोनियां भी ऐसी बन रही है, जो सरकारी जमीन को कब्जा कर बनाई जा रही है. अब इन अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ स्थानीय पार्षद ने मोर्चा खोल दिया है और निगम से लेकर जिला प्रशासन तक इन दोनों में माफियाओं के खिलाफ शिकायत की है. अब देखना लाजमी होगा कि, भविष्य में जिला प्रशासन नगर निगम इन भू-माफियाओं पर क्या कार्रवाई करती है.