रायपुर। भू-राजस्व संहिता कानून संशोधन मामले में गुरुवार को आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करने मंत्रालय पहुंचे. मुलाकात में आदिवासी प्रतिनिधिमंडल और मुख्यमंत्री चल रहे गतिरोध का रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे.

अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष जीआर राणा और लच्छूराम कश्यप के नेतृत्व में आज आदिवासी नेता सीएम से मुलाकात करने मंत्रालय पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान ये नेता मुख्यमंत्री को 22 जातियों की वर्तनी त्रुटि सुधार के निर्णय पर उन्हें धन्यवाद देंगे. इसके साथ ही भू-राजस्व संहिता को लेकर उपजे हालात पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे.