कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में संजीवनी नगर पुलिस ने 2 करोड़ रुपये की कृषि भूमि में बड़े फर्जीवाड़े के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे इनामी आरोपी प्रमोद केवट को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 4 हजार रुपये का इनाम घोषित था।यह मामला गोटेगांव निवासी राजकुमार जैन की कठोंदा स्थित मूल्यवान कृषि भूमि से जुड़ा है। 

READ MORE: कम विजिबिलिटी बनी काल: हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, महिला समेत दो की मौत, तीन गंभीर घायल 

जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने जीवित राजकुमार जैन को कागजों पर मृत दिखाकर फर्जी उत्तराधिकारी बनाए और कूटरचित दस्तावेजों के जरिए करीब 2 करोड़ रुपये की यह जमीन बेच दी थी। शिकायत पर संजीवनी नगर थाने में 12 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक षड्यंत्र के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। अब तक इस मामले में 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 

READ MORE: ओरछा में रामराजा विवाह उत्सव के दौरान हंगामा: पुलिसकर्मी और एक पटवारी के बीच हाथापाई, थप्पड़ जड़ने का Video सोशल मीडिया पर वायरल    

वहीं अब फरार चल रहे सातवें आरोपी प्रमोद केवट को भी पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। साथ ही बेची गई जमीन की रिकवरी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस गिरफ्तारी से मामले में कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H