पिथौरागढ़. धारचूला में एनएचपीसी पॉवर हाउस (NHPC Power House) की टनल पर भूस्खलन हुआ है. जिसके बाद एनएचपीसी पावर हाउस का मुहाना बंद हो गया है. इस वजह से 19 कर्मचारी और अधिकारी टनल के अंदर फंस गए है. जिला प्रशासन की घटना की जानकारी दी गई है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

जिलाधिकारी श्री विनोद गोस्वामी के मुताबिक पावर हाउस के मुहाने पर ये घटना हुई है. इस घटना के समय 19 अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे. फिलहाल मलबा हटा दिया गया है. वहीं 19 में से 8 लोगों को बचा लिया गया है. 11 कर्मचारियों को निकालने का काम जारी है. फिलहार स्थिति सामान्य है.

इसे भी पढ़ें : आफत का रेड अलर्ट! मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर जारी की चेतावनी, प्रदेश के इन जनपदों में तेज आंधी चलने की संभावना

ये 19 अधिकारी-कर्मचारी कर रहे थे काम

ऑपरेशन क्रेन स्टाफ, चंद्र सोनल
डीजेऑपरेटर, शंकर सिंह
सब-स्टेशन कर्मचारी, संपूर्ण बेस्ट
नवीन कुमार, एर.(एम)
प्रेम दुग्ताल(ई)
धन राज बहादुर(एम)
गगन सिंह धामी (एम
सिविल, पी.सी. वर्मा, डीएम(सी)
ललित मोहन बिष्ट, एर.(एम)
सूर्य गुरुरानी, ​​टीई(एम)
विष्णु गुप्ता, जेई(ई)
भिखारी सोनल
प्रकाश दुग्ताल
कमलेश धामी
सुनील धामी
जी. ऑगस्टीन बाबू, डीजीएम (ई)
अपूर्वा राय, डीएम(ई)
इंदर गुंजयाल(ई)
कैंटीन स्टाफ, बिशन धामी