अमृतसर। शिरोमणि अकाली दल ने रामलला के पावन पर्व पर अमृतसर में लंगर चलाया है। शिअद के लोकसभा प्रभारी अनिल जोशी ने इस लंगर का अयोजन किया। पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने इसका उद्घाटन किया।
रघुनाथ की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर बादल ने सभी देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने इस दौरान कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां हर धर्म के लोग हर सुख-दुख में एक साथ मिलकर खड़े रहते हैं। इसी तरह लोग जाति-धर्म से ऊपर उठकर धार्मिक आयोजनों में भाग लेते हैं।
पंजाब के सीएम मान पर साधा निशाना
वहीं बादल ने पंजाब में इस दिन छुट्टी नहीं करने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना की है। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने भगवंत मान को नालायक एवं विफल मुख्यमंत्री करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस नालायक मुख्यमंत्री ने धार्मिक स्थलों के विकास एवं कल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया है।
- अलाव में जला बच्चों का भविष्य: शिक्षकों ने पढ़ाई जाने वाली किताबों में लगाई आग, फिर तापने लगे हाथ, वीडियो वायरल
- लखनऊ में फिर धंसी सड़क, 10 हजार घरों का सीवर प्रभावित, मेंटेनेंस का काम शुरू
- बड़ा हादसा: आग में जलकर 12 कुत्ते की मौत, डॉग लवर का आरोप आग लगी नहीं लगाई गई
- ‘उद्धव ठाकरे ‘विश्वासघाती’, ‘बीजेपी ने उनके जैसे गद्दारों को घर बैठा दिया…’, अमित शाह का शिवसेना-यूबीटी चीफ पर तीखा हमला
- ओडिशा : आज से जनता के लिए खुलेगा “राजभवन उद्यान”