Lapataganj में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में छाने वाले Arvind Kumar (चौरसिया) इस दुनियां में नहीं रहे. दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है. Arvind काफी समय से परेशान चल रहे थे. उनकी परेशानी का कारण आर्थिक तंगी थी.
Arvind के साथ शो में काम कर कर चुके रोहिताश्व गौर ने उनसे जुड़ी कई बातें बताईं. उन्होंने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे. उनकी चिंता पैसों को लेकर थी. Arvind लापतागंज में ‘चौरसिया’ का रोल निभाते थे. इस रोल को दर्शकों का बहुत प्यार मिला. Arvind का अचानक साथ छोड़ना बेहद दुखद है. उनका निधन मंगलवार 11 जुलाई को हुआ है.
अचानक हुई मौत
Arvind जब शूटिंग के लिए सेट पर जा रहे थे तो उन्हें तकलीफ हुई. जिसके बाद उनका निधन हो गया. अरविंद कुमार के निधन की खबर उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें