महासमुंद। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के शुरु होते ही प्रदेश में धान की अफरा-तफरी का खेल भी शुरु हो गया है. जिले में चार अलग-अलग स्थानों पर हुई कार्रवाई में 1 हजार कट्टे से ज्यादा का धान बरामद हुआ है. धान खरीदी के साथ ही धान का अवैध परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुर कर दिया है. इसी कडी में महासमुंद एसडीएम ,खाद्य अधिकारी एवं मंडी निरिक्षक ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अलग-अलग चार स्थानों से तीन ट्रक व एक व्यापारी के यहाॅ से 1004 कट्टा धान जब्त कर छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की.
पहला मामला कोडार का है यहां ट्रक क्रमांक सीजी04 जी- 8936से 130 कट्टा धान बिना वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था. दूसरा मामला छिंदौली का है जहां व्यापारी जय नारायण अपने यहां 584 कट्टा धान का भंडारण किया था और उसके पास धान से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं थे. तीसरा मामला रायतुम का है यहां ट्रक क्रमांक सीजी04 जेए- 7460 से 200 कट्टा धान बिना वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था. इसी तरह चौथा मामला सालासर बालाजी राईस मिल का है, जहां न्यू सोल्ड वाहन में 90 कट्टा धान बिना वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था.