कांकेर। जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक कन्हैयालाल ध्रुव ने आज एसपी ऑफिस में पत्रकारों से मुलाकात की. यहां के एसपी बनने के बाद वे पहली बार मीडिया से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि नक्सली राह भटक गए हैं और इन्हें राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. एसपी के एल ध्रुव ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में जनजागरण अभियान चलाकर नक्सलियों को सरेंडर करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
पुनर्वास नीति का मिलेगा लाभ
एसपी के एल ध्रुव ने ये भी कहा कि नक्सलियों को हिंसा का रास्ता छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से जीवन बिताना चाहिए. उन्होंने बताया कि जो नक्सली सरेंडर करना चाहते हैं उन्हें सरकार की पुनर्वास नीति का पूरा लाभ मिलेगा.
एसपी ध्रुव ने कहा कि आंध्रप्रदेश और दूसरे राज्यों के नक्सली नेता स्थानीय लोगों को नक्सल संगठन में भर्ती करते हैं और उनका शोषण करते हैं. यहां तक कि सुरक्षाबलों से मुठभेड़ होने की हालत में भी बड़े नक्सली नेता इन्हें ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हैं और खुद बचकर निकल लेते हैं. इसलिए एनकाउंटर में भी स्थानीय नक्सली ही मारे जाते हैं.
एसपी कन्हैयालाल ध्रुव ने कहा कि माओवादी संगठन के ऊंचे पदों पर बैठे नक्सलियों के बच्चे बड़े-बड़े अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ते हैं और छोटे नक्सलियों से गांवों के स्कूलों को बम से उड़ाने के लिए कहा जाता है. उन्होंने ये भी बताया कि बड़े नक्सली शानो-शौकत की जिंदगी गुजारते हैं, जबकि छोटे नक्सलियों की जिंदगी जंगल में दिन-रात बंदूक ढोने और बड़े नक्सलियों की सेवा में गुजर जाती है. उन्हें परिवार तक से दूर कर दिया जाता है.
वहीं एक सवाल के जवाब में एसपी ने कहा कि कांकेर में सुरक्षा बलों की मौजूदगी के कारण ही नक्सली बैकफुट पर हैं और बौखलाहट में बेगुनाह लोगों पर पुलिस की मुखबिरी करने का झूठा आरोप लगाकर उनकी हत्याएं कर रहे हैं. एसपी ने जंगलों में तलाशी अभियान के दौरान जवानों को विशेष एहतियात बरतने को कहा है, ताकि नक्सल विरोधी अभियान के दौरान निर्दोष गांववालों को परेशानी न हो.