रायपुर. पुलिस डीपार्टमेंट ने दूरसंचार शाखा के 111 अधिकारियों की पदोन्नति कर दी है. बता दें कि ये पदोन्नति एडीजी आर के विज ने स्टार सेरेमनी में किया है. जिसमें उपनिरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक शामिल है. ज्ञात हो इन अधिकारियों ने दूरसंचार शाखा में पद और गोपनीयता को बनाये रखने में महत्पूर्ण योगदान निभाया है.
जिन अधिकारियों की पदोन्नति की गई है उनके नाम इस प्रकार हैं. रामसेवक इन्दौलिया, गिरीश मालवीय और हरी सिंह नेगी को निरीक्षक बनाया गया है. इनके अलावा राम अवतार, सतीश दुबे, सत्यनारायन नाविक, श्यामसुन्दर गायकवाल, चिंतामणि पैकरा,उमाशंकर टकाम, कमलेश मार्गिया, लीलासिंग मण्डावी, तुला राम ठाकुर, विनय कुमार बडा, निर्माल लकड़ा की सहायक उप निरीक्षक से उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति की गई है.
वहीं प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक के पद पर सतीश, कुमार दुबे, बृज किशोर धारवा, जितेनंद्र शर्मा, ईमले इक्का, मौलीचंद अग्रवाल, अनुजराम कुर्रे, गोकरन सिंहा, श्याम लाल साहू, ईमले इक्का, नंदुराम यादव, धर्मराज टिकरिया, गेंदलाल मैत्री, रामचंद्र शुक्ला, सूरज गंगराले, विजय सुरक्षित, रणविजय मंडावी, राजेंद्र गोस्वामी, रामनारायण चतुर्वेदी को बनाया गया .
इनके अतिरिक्त पंकज इन्दोलिया, प्रणव हालदार, श्याम लाल देशमुख, सुखनंदन दिवाकर, नितिन दीक्षित, अनुप पाण्डेय, मोहनिश, पुरूषोत्तम सिंह, अविनाश पांडे, शरद वर्मा, अखिलेश सत्यदेव को आरक्षक से प्रधान आरक्षक बनाया गया है.