हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर को थम गया है, लेकिन ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में लगातार इलाफा हो रहा है. इसी बीच इंदौर में ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस संक्रमण की पुष्टी की गई है. यहां पोस्ट कोविड की एक महिला मरीज में सबसे बड़े व्हाइट फंगस की पुष्टि हुई है.

दरअसल, धार जिले की पोस्ट कोविड 50 साल की महिला मरीज का हाल ही में  शहर के निजी अस्पताल में मस्तिष्क का ऑपरेशन किया गया था. ऑपरेशन के बाद महिला के मस्तिष्क से ट्यूमर को निकाला गया है, लेकिन जब इस ट्यूमर की बोयोस्पी और कल्चर टेस्ट किया गया. जिसमें व्हाइट फंगस की पुष्टी हुई है. माना जा रहा है कि ये अब तक का सबसे बड़ा व्हाइट फंगस इफेक्शन है. जिसका आकार 8.6 * 4*  4.6 सेंटीमीटर है.

इसे भी पढ़ें ः दिग्विजय सिंह ने CM शिवराज को लिखा पत्र, किसानों को लेकर की ये मांग

विशेषज्ञों के मुताबिक मरीज में मरीज में फंगस इंफेक्शन खून के जरिए हुआ है. जबकि सामान्य तौर पर अब तक फंगस इंफेक्शन के लक्षण शुरुवाती तौर पर नाक और आंख में देखे गए हैं. लेकिन व्हाइट फंगस के ऐसे कोई भी लक्षण नजर नहीं आए थे. हालांकि, पहले भी व्हाइट फंगस कई मरीजों में पाया गया है, लेकिन पोस्ट कोविड मरीज में इंदौर में पहली बार मिला है. इस फंगस के लिए इलाज के लिए एम्फोरेटिन बी इंजेक्शन का इस्तेमाल नहीं होता है.

इसे भी पढ़ें ः संस्कारधानी की बेटी ने रचा नया कीर्तिमान, 6 घण्टे में किया भागवत गीता का अर्थ सहित वाचन, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

आपको बता दें कि बीते दिनों इंदौर शहर में ग्रीन फंगस का देश का पहला मरीज मिला है. इस मरीज का मुंबई में इलाज चल रहा है. विशेषज्ञों ने ग्रीन फंगस को ब्‍लैक-व्‍हाइट फंगस की तुलना में कहीं ज्‍यादा खतरनाक बताया है.

इसे भी पढ़ें ः होमगार्ड कार्यालय में लोकायुक्त का छापा, रिश्वत लेते हुए बड़े बाबू हुए गिरफ्तार

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें