L&T Chairman SN Subrahmanyan: लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। L&T चेयरमैन ने कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम (90 Hours Work Week) की सलाह देते हुए कहा कि ‘गर्लफ्रेंड-पत्नी (Girlfriend-Wife) को कितनी देर निहारोगे। उन्होंने कहा कि अगर संभव हुआ तो कंपनी आपसे रविवार को भी काम करवाएगी। उनके इस बयान के बाद बवाल मच गया। उनके बयान की बिजनेस से लेकर फिल्म जगत की हस्तियों तक ने निंदा की। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बा आनन-फानन में कंपनी को सफाई जारी करनी पड़ गई।

M.Tech इंजीनियर ‘नागा संत’… 40 लाख की नौकरी छोड़कर बने सन्यासी, इनकी फर्राटेदार अंग्रेजी सुन दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां, यूनिवर्सिटी के रह चुके हैं टॉपर

दरअसल लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन अपनी कंपनी के कर्मचारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सप्ताह में 90 घंटे काम करने की वकालत की और कहा कि मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर मैं ऐसा करवा सकता हूं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं खुद रविवार को काम करता हूं।

Oxygen Wale Baba: महाकुंभ पहुंचे ‘ऑक्सीजन’ वाले बाबा, हमेशा अपने साथ रखते हैं ऑक्सीजन सिलेंडर, जानें इसके पीछे का कारण

यही नहीं Reddit पर प्रसारित इस वायरल वीडियो में एलएंडटी चेयरमैन ने अपने कर्मचारियों से ये तक कह दिया कि, ‘आप घर पर रहकर अपनी पत्नी को कितनी देर निहारोगे, घर पर कम और कार्यालय में अधिक समय बिताएं।

Israel New Map: इजरायल ने जारी किया नया मैप, ग्रेटर इजरायल में फिलिस्तीनी क्षेत्रों और अरब भूमि को दर्शाया, सऊदी अरब-यूएई समेत भड़के अन्य मुस्लिम देश

इस बात के सपोर्ट में सुब्रमण्यन ने एक चीन के व्यक्ति से हुई बातचीत भी शेयर की। उन्होंने कहा, ‘उस व्यक्ति ने दावा किया कि चीन, अमेरिका से आगे निकल सकता है क्योंकि चीनी एम्प्लॉई हफ्ते में 90 घंटे काम करते हैं, जबकि, अमेरिका में 50 घंटे काम करते हैं। बस फिर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई।

दीपिका पादुकोण समेत कई ने आपत्ति जताई

एलएंडटी चेयरमैन का यह बयान सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार हो रहा है।. कई लोग इसे ओवरवर्क कल्चर को बढ़ावा देने वाला बता रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी इस बयान पर निशाना साधा, उन्होंने पत्रकार फैज डिसूजा का पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, “ऊंचे पदों पर बैठे लोगों के मुंह से इस तरह का बयान सुनना चौंका देने वाला है. मेंटल हेल्थ मायने रखता है।

‘मनुष्य हूं, भगवान नहीं… मुझसे भी गलतियां होती हैं’, अपने पहले Podcast में बोले PM मोदी, कहा- राजनीति में युवा मिशन लेकर आएं, Watch Video

अडाणी बोले थे – 8 घंटे घर रहने पर भी बीबी भाग जाएगी

इससे पहले हाल ही में वर्क-लाइफ बैलेंस पर गौतम अडाणी ने कहा था कि ‘आपका वर्क-लाइफ बैलेंस मेरे ऊपर और मेरा आपके ऊपर थोपा नहीं जाना चाहिए। मान लीजिए, कोई व्यक्ति अपने परिवार के साथ चार घंटे बिताता है और उसमें आनंद पाता है, या कोई अन्य व्यक्ति आठ घंटे बिताता है और उसमें आनंद लेता है, तो यह उसका बैलेंस है। इसके बावजूद यदि आप आठ घंटे बिताते हैं, तो बीवी भाग जाएगी।’ अडाणी ने कहा था कि संतुलन तब महसूस होता है जब कोई व्यक्ति वह काम करता है जो उसे पसंद है। जब कोई व्यक्ति यह स्वीकार कर लेता है कि उसे कभी ना कभी जाना है, तो उसका जीवन आसान हो जाता है।

दिल्ली की लड़ाई यूपी-बिहार पर आई… अरविंद केजरीवाल ने कुछ ऐसा कहा कि मच गया ‘सियासी गदर’, बीजेपी और AAP आमने-सामने

नारायण मूर्ति ने सबसे पहले हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी

सबसे पहले इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि ‘इंफोसिस में मैंने कहा था, हम दुनिया के टॉप कंपनियों के साथ अपनी तुलना करेंगे। मैं तो आपको बता सकता हूं कि हम भारतीयों के पास करने के लिए बहुत कुछ है। हमें अपने एस्पिरेशन ऊंची रखनी होंगी क्योंकि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलता है। इसका मतलब है कि 80 करोड़ भारतीय गरीबी में हैं। अगर हम कड़ी मेहनत करना नहीं चाहते, तो कौन करेगा कड़ी मेहनत?’ हाल ही में नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने की बात दोहराई भी थी। उन्होंने कहा- युवाओं को यह समझना होगा कि हमें कड़ी मेहनत करनी होगी और भारत को नंबर एक बनाने की दिशा में काम करना होगा।

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m