Mona Alam On Hafiz Saeed: भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी और 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड लश्कर चीफ हाफिज सईद मारा गया है। हाफिज सईद के सहयोगी अबू कताल की हत्या के दौरान ही हाफिज सईद मारा गया। हाफिज सईद को पाकिस्तान में कुछ लोगों ने मार दिया। ये बड़ा दावा सोशल मीडिया और भारतीय मीडिया में किया जा रहा है। इसपर अब पाकिस्तानी पत्रकार मोना आलम ने अपना रिएक्शन दिया है।

PM Modi Podcast: गोधरा कांड, पाकिस्तान, चीन, RSS, नवाज शरीफ, डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क… लेक्स फ्रिडमैन के साथ अपने पहले इंटरनेशनल पॉडकास्ट में क्या बोले पीएम मोदी

पाकिस्तानी पत्रकार मोना आलम ने हाफिज सईद को लेकर बड़ा दावा किय। मोना आलम ने कहा कि भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया में कल से खबर चल रही है कि हाफिज सईद को पाकिस्तान में कुछ लोगों ने मार दिया है। मैं आपको ये बता दूं कि ये फेक खबर है। मैंने ये चेक किया है। मैं जिम्मेदारी से बात कर रही हूं। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें ये नहीं पता कि वे कहां हैं। वे अभी नजरबंद हैं। मुझे ये पता है कि उनकी मौत की खबर मनगढ़ंत है।

Abu Qatal: भारत का दुश्मन नंबर-1 ‘अबू कताल’ पाकिस्तान में मारा गया, जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हमला करवाया था; आतंकी हाफिज सईद का करीबी था

बता दें कि पाकिस्तान (पीओके) के झेलम में शनिवार रात आठ बजे अबु कताल की हत्या कर दी गई। जिया-उर-रहमान उर्फ नदीम उर्फ अबू कताल को अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ कई गोलियां मारी। खबर है कि उस वक्त कताल के साथ हाफिज सईद भी मौजूद था। उसके बाद से लश्कर चीफ गायब है। उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। इसके बाद से हाफिज सईद को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव पर अबतक की सबसे बड़ी अपडेट, NDA जीतेगी 200 से ज्यादा सीट!, राजद का होगा सूपड़ा साफ, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

इतना ही नहीं दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने हाफिज सईद को सुरक्षित स्थान पर छिपा दिया है। सोशल मीडिया पर हाफिज सईद की मौत की अफवाहें भी तैर रही हैं। ऐसे में हाफिज सईद की स्थिति पर सस्पेंस बना हुआ है।

दिल्ली में कुछ बड़ा होने वाला है! अरविंद केजरीवाल ने BJP नेता के घर जाकर की मुलाकात, दिल्ली से पंजाब तक मची सनसनी

भारत में इन हमलों में शामिल रहा अबू कतल

अबू कतल जम्मू-कश्मीर के पूंछ-राजौरी क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। अधिकारियों के मुताबिक, रहमान ने साल 2000 की शुरुआत में जम्मू क्षेत्र में घुसपैठ की थी और 2005 में वापस पाकिस्तान चला गया था। उसके पास पूंछ और राजौरी में आतंकवादियों के सहयोगियों का मजबूत नेटवर्क था। NIA की जांच में कई आतंकवादी वारदातों में रहमान के शामिल होने की बात सामने आई थी।

Bashir Zeb Shot Dead: बलूच लिबरेशन आर्मी चीफ बशीर जेब की गोली मारकर हत्या, पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली BLA को लगा बड़ा झटका

केंद्रीय एजेंसी ने 2023 में राजौरी के डांगरी गांव में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हुए हमले से जुड़े मामले में उसके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम (यूएपीए) के तहत आरोप पत्र दाखिल किया था। डांगरी गांव में आतंकियों ने एक जनवरी 2023 को अंधाधुंध गोलीबारी कर पांच लोगों की हत्या कर दी थी।

पाकिस्तान पर फिर टूटा बलूच विद्रोहियों का कहर… ट्रेन हाईजैक के बाद पाकिस्तान आर्मी की 8 बसों पर किया फिदायीन हमला, सरकार का दावा- 7 लोग मारे गए, BLA ने गिनाया 90 का आंकड़ा

– रहमान को नौ जून 2024 को दर्शन के लिए शिव खोड़ी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर हुए हमले का मास्टरमाइंड भी बताया जाता है। इस हमले में नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 41 अन्य घायल हुए थे। अधिकारियों के अनुसार, रहमान 20 अप्रैल 2023 को भट्टा-दुर्रियन में हुए हमले में भी शामिल था, जिसमें पांच भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। 

– इसके अलावा, पांच मई 2023 को कंडी क्षेत्र में 9 पैरा स्पेशल फोर्स पर हुए हमले के पीछे भी उसका हाथ था, जिसमें पांच सैनिकों की जान गई थी।

गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर को लेकर अनमोल बिश्नोई ने किया पोस्ट, लिखा- ‘जल्द हिसाब होगा…,’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m