Saifullah Kasuri on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) को बड़ा घाव दिया था। भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक में लश्कर के कई अड्डे मिट्टी में तब्दील हो गए थे। वहीं लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के परिवार के कई लोग जहन्नूम की सैर पर चले गए थे। ऑपरेशन सिंदूर के 8 महीने बाद लश्कर-ए-तैयबा एक बार फिर भारत के खिलाफ सिर उठाने लगा है। पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्ला कसूरी ने एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर पर बयान दिया है। सैफुल्ला कसूरी ने दावा किया कि हाफिज सईद ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर जारी रहने को ‘खाली धमकी’ बताया। साथ ही कहा कि भारत अगले 50 साल तक लश्कर-ए-तैयबा पर हमले की हिम्मत नहीं करेगा।
सैफुल्ला कसूरी ने बताया कि वह डेढ़ महीने पहले एक मजलिस में शामिल हुआ था, जिसमें हाफिज सईद भी मौजूद था। उस बैठक में एक पाकिस्तानी ने सवाल किया कि भारत लगातार धमकी दे रहा है, इसे कैसे देखा जाना चाहिए। कथित तौर पर हाफिज ने जवाब दिया कि भारत की धमकियों से डरने की जरूरत नहीं है और हिंदुस्तान को 6 महीने पहले अल्लाह ने इतना गहरा झकझोर दिया कि वह अगले 50 साल तक हमले का साहस नहीं करेगा।
वीडियो में सैफुल्ला कसूरी ने जोर देकर कहा कि भारत ने बड़ी गलती की और दुनिया को संदेश दिया कि लश्कर-ए-तैयबा पीछे नहीं हटेगा। उसने स्पष्ट किया कि जो भी प्रतिबंध लगाए गए हैं या जिन्हें आतंकी घोषित किया गया है, उन्हें यह चेतावनी है कि लश्कर अपने एजेंडे को जारी रखेगा।
पाकिस्तान में बैठक कर हमने हमले की रणनीति बनाई
कसूरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद लश्कर के कमांडरों ने पाकिस्तान में बैठक कर आगे की रणनीति बनाई है। उसने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर बड़ी गलती की है। कसूरी ने दुनिया को चेताया कि वह पीछे नहीं हटेगा और कश्मीर के लोगों की मदद से अपना एजेंडा जारी रखेगा। कसूरी ने यह भी दावा किया कि भारत ने कश्मीर, अमृतसर, होशियापुर, गुरदासपुर, जूनागढ़, मुनावदर, हैदराबाद, दक्खन और बंगाल जैसे मुस्लिम बहुल इलाकों पर कब्जा किया है, जो पाकिस्तान का हिस्सा हैं। उसका कहना था कि यह क्षेत्र पाकिस्तान से लिया गया है और लश्कर इसे संयुक्त राष्ट्र के सामने भी ले जाएगा।
पाकिस्तान के दावे पर सवाल
बता दें कि पाकिस्तान का यह दावा रहा है कि हाफिज सईद जेल में है। वहीं सैफुल्ला कसूरी के वीडियो खुलासे ने इसे खारिज कर दिया है। वीडियो में दिख रहा है कि लश्कर सरगना खुलेआम बैठकें कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने हाफिज सईद को आतंकी घोषित किया हुआ है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


