नया साल आने में महज कुछ ही दिन बाकी है. साल 2022 में गाड़ियों के कई बार दाम बढ़ें हैं, और डिस्काउंट भी दिए गए है. साल 2023 की शुरूआत में कुछ कंपनियां अपने गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी हैं. जिसमें होंडा, टाटा, हुंदै, मारुति, किआ, ऑडी जैसी लोकप्रिय ब्रांड्स के नाम शामिल हैं. अगर आप भी अगले साल नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जानिए कितने महंगी पड़ेंगी ये गाड़ियां.

नए मानदंडों के अनुसार, वाहनों में रियल टाइम में कार्बन उत्सर्जन स्तरों की निगरानी के लिए ऑनबोर्ड सेल्फ डायग्नोस्टिक डिवाइस लगाए जाएंगे. अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह दिसंबर में आपके पास आखिरी मौका है. इसके बाद कारों की कीमत काफी बढ़ जाएंगी. यहां आपको उन कंपनियों की लिस्ट बता रहे हैं, जिनकी कीमत में बढ़ोतरी होगी. Read More – Today Recipe : ठंड में बनाएं गरमा गर्म पालक पनीर और पराठे, कुलचे के साथ ले खाने का मजा …

मारुति

Maruti नए साल से अपनी गाड़ियां महंगी कर देगी. ये सभी मॉडलों के लिए अलग-अलग वृ्द्धि होगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया कि किस गाड़ी की कीमतों में कितनी वृद्धि होगी. एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि वो द्रास्फीति और हाल के रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा करने के दबाव में है. ऐसे में गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाना जरूरी हो गया है. Alto, Alto K10, Ignis, WagonR, Celerio, S-Presso, Swift, Eeco, Dzire, Brezza, Ciaz, Ertiga, XL6 और Grand Vitara मारुति की कुछ बेस्टसेलिंग गाड़ियां हैं, इनके दाम बढ़ सकते हैं.

टाटा मोटर्स

अगले साल से टाटा मोटर्स की गाड़ियां खरीदना महंगा पड़ सकता है. कंपनी का कहना है कि वाहन निर्माण में लगले वाली मैटेरियल की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है, यही वजह है कि जनवरी से हमे इसका थोड़ा भार ग्राहकों के जेब पर देना पड़ रहा है. कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि के साथ, टाटा यह भी कहता है कि आगामी आरडीई मानदंडों को पूरा करने के लिए अपने वाहनों को अपडेट करने से भी कीमतों में बढ़ोतरी होगी. निर्माता वर्तमान में Altroz, Harrier, Nexon, Nexon EV, Punch, Safari, Tiago, Tiago EV, Tigor और Tigor EV बेचती है.

होंडा मोटर्स

जापानी कार कंपनी होंडा कार्स (Honda cars) जनवरी 2023 से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. नए साल में कंपनी के पूरे मॉडल की कीमतों में 30 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होने जा रही है. यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल के हिसाब से होगी. Read More – अब फूड डिलीवरी रोबोट घर तक पहुंचा रहे हैं खाना, Uber Eats ने शुरू की नई सर्विस …

किआ इंडिया

किआ जनवरी 2023 से अपने पूरे मॉडल लाइन-अप की कीमत 50,000 रुपये तक बढ़ाएगी. दक्षिण कोरियाई निर्माता ने बढ़ती कमोडिटी और परिवहन लागत को भी बढ़ोतरी का कारण बताया है, जो 31 दिसंबर के बाद की गई सभी बुकिंग पर लागू होगी. वर्तमान में, इसके पोर्टफोलियो में Carens, Carnival, EV6, Seltos और Sonet शामिल हैं.

हुंदै

हुंदै ने कहा है कि बढ़ते इनपुट लागतों के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए कंपनी अगने महीने से अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है. मॉडल रेंज के लिए नई कीमतें जनवरी 2023 से लागू होंगी.

ऑडी

जर्मन कार निर्माता अपने पूरे लाइन-अप की कीमतों में 1.7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी, वर्तमान में इंडियन मार्केट में कंपनी A4, A6, A8 L, Q3, Q5, Q7, Q8, S5 स्पोर्टबैक, RS 5 स्पोर्टबैक, RSQ8, e-tron, e-tron Sportback और e-tron GT जैसी लग्जरी कारें बेचती है.