Amazon Republic Day Sale में Laptop खरीदने पर काफी फायदा हो सकता है. अगर आप अपने लिए कम बजट में कोई नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं एक बार इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं. Amazon Laptop पर शानदार डील्स की पेशकश कर रहा है, जिसमें बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और कीमत में कटौती शामिल है. इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स से लेकर होम अप्लायंस तक हर चीज पर भारी डिस्काउंट मिलता हैं.

आज बात कर रहे हैं उन लैपटॉप की जो इस सेल में ऑफर के साथ आ रहे हैं और इनकी कीमत 40,000 रुपए से कम है, तो आइए इसके बारे में जानते हैं. बता दें कि यह Amazon की इस साल की पहली बड़ी सेल है जो 20 जनवरी तक लाइव रहने वाली हैं. Read More – बचपन से ही बच्चों में डालें हाइजीन से जुड़ी ये आदतें, नहीं होंगे बार बार बीमार …

Lenovo IdeaPad Slim 3 Intel Core i3

Amazon इस Laptop पर 44 प्रतिशत की छूट दे रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 34,400 रुपए हो जाती है. इस पर भी एक्सचेंज ऑफर के तहत 10,850 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है. Lenovo IdeaPad 3 मॉडल 11वीं जनरेशन के Intel Core i3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 250nits ब्राइटनेस के साथ 15.6 इंच का फुल-एचडी टीएन डिस्प्ले भी है.

Honor MagicBook 14

Honor MagicBook 14, AMD Ryzen 5 5500U Amazon पर 65,999 रुपए में लिस्टेड है, जिस पर 41 प्रतिशत छूट के बाद 38,990 रुपए में मिल रहा है. इस दौरान कुल 27,009 रुपए की बचत हो रही है. 10,850 रुपए तक की बचत एक्सचेंज ऑफर में हो सकती है. बैंक ऑफर में SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 1500 रुपए का इस्टेंट डिस्काउंट लिया जा सकता है. Read More – Jaya Bachchan Angry Video : एयरपोर्ट में कैमरा पर्सन पर भड़की जया बच्चन, वीडियो हो रहा वायरल …

Acer Extensa 15

एसर एक्स्टेंसा 15 Laptop 32,490 रुपए की कम कीमत पर लिस्ट किया गया है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 41,999 रुपए है. सेल के दौरान लैपटॉप को एक्सचेंज करने से इसकी कीमत में 15,000 रुपए तक की कमी आ सकती है. फीचर की बात करें, तो इस Laptop में 15.6 इंच की फुल-एचडी LED स्क्रीन है. इसमें 11वीं पीढ़ी का Intel Core i3 प्रोसेसर मिलता है, जो 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है.